Punjab Election 2022: हैवीवेट हुआ पंजाब का चुनावी मुकाबला, द ग्रेट खली ने थामा भाजपा का दामन

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Punjab Election 2022: पेशेवर पहलवान दलीप सिंह राणा जो रिंग में ‘द ग्रेट खली’ (The Great Khali) के नाम से जाने जाते हैं, ने आज (10 फरवरी 2022) भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा। खली आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी पार्टी मुख्यालय पहुंचे और सदस्यता से जुड़ी सभी औपचारिकतायें पूरी कीं।

इस मौके पर डब्लूडब्लूई सुपरस्टार (WWE Superstar) ने कहा कि- “मुझे भाजपा में शामिल होने की खुशी है … मुझे लगता है कि देश के लिये पीएम मोदी (PM Modi) का काम उन्हें बेहतरीन प्रधानमंत्री बनाता है। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न देश के विकास के लिये उनके शासन का हिस्सा बनूं। मैं भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित हूँ”

उनका भाजपा में शामिल होना पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है। पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More