न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): दिसंबर में माल एवं सेवा कर (GST) के कारण सकल राजस्व (Gross revenue) 1.15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो कि पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है।
जीएसटी लागू होने के बाद से, यह पहली बार है कि कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। अप्रैल 2019 में अब तक का उच्चतम जीएसटी संग्रह 1.13 लाख करोड़ रुपये था। दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ जिसमें केंद्रीय जीएसटी 21,365 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 27,804 करोड़ रुपये और एकीकृत (Integrated) जीएसटी 57,264 करोड़ रुपये (आयत द्वारा 27,050 करोड़ रुपये) और उपकर 8,579 करोड़ (आयात पर एकत्र 971 करोड़ रुपये) एकत्रित हुए है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नवंबर महीने के लिए 31 दिसंबर तक GSTR 3B रिटर्न द्वारा एकत्रित टैक्स की कुल संख्या 87 लाख रुपये है।
चालू वित्त वर्ष में यह लगातार तीसरा महीना है जब महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत देखने को मिल रहे है।
वित्त वर्ष की (financial year) पहली तिमाही के दौरान नेगेटिव 41 प्रतिशत और दूसरी तिमाही के दौरान नेगेटिव 8.2 प्रतिशत की तुलना में तीसरी तिमाही मेंजीएसटी राजस्व में औसत 7.3 प्रतिशत की वृद्धि रदेखने को मिली है।