न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab Issue) राजनेताओं और अदालतों के हर दिन बयान देने से कम होता नहीं दिख रहा है। इस विवाद पर एआईएमआईएम सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM supremo Asaduddin Owaisi) ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट किया और उसका कैप्शन दिया “इंशाअल्लाह”। इस वीडियो पर एक कैप्शन भी चिपका हुआ है जिसमें लिखा है, ‘एक दिन एक हिजाबी लड़की प्रधानमंत्री बनेगी’।
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद में पुट्टास्वामी (Puttaswamy) के फैसले का जिक्र किया। ओवैसी ने कहा था कि, “भारत का संविधान आपको चादर, नकाब या हिजाब पहनने का अधिकार देता है…पुट्टस्वामी का फैसला आपको ऐसा करने की इज़ाजत देता है। यही हमारी पहचान है। मैं उस लड़की को सलाम करता हूं जिसने उन लड़कों को जवाब दिया, डरने और घबराने की जरूरत नहीं है।”
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि कोई भी मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती है। बता दे कि हिजाब विवाद कर्नाटक के उडूपी (Udupi of Karnataka) में शुरू हुआ। जहां मुस्लिम लड़कियों को सरकारी कॉलेज परिसर में घुसने करने से रोक दिया गया क्योंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा था।