न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election 2022) में चुनावी सरगर्मियां काफी जोरों पर है। भाजपा नेतृत्व समेत मोदी सरकार के कई आला मंत्री चुनावी जनसभाओं में माहौल बनाते दिख रहे है। इसी फेहरिस्त में आज पीएम मोदी (PM Modi) ने कांगड़ा (Kangra) में चुनावी जनसभा (Election Rally) को संबोधित किया और भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। मौजूदा सियासी तस्वीर में प्रदेश में भाजपा के लिये बागी नेता बड़ी सिरदर्दी बनते दिख रहे है। कई नेताओं को मानने के लिये खुद पीएम मोदी ने उन्हें निजी तौर पर फोन करके मानने की कोशिश की है। चंबा, बिलासपुर और सुजानपुर (Bilaspur and Sujanpur) जैसी कई हाई प्रोफाइल सीटों पर अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी चुनावी कवायदों में जूझते दिखायी दिये।
कांगड़ा में चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा द्वारा किये विकास के कामों को गिनवाते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा, साथ ही मणिपुर और उत्तराखंड (Manipur and Uttarakhand) का हवाला देते हुए प्रदेश की जनता से फिर भाजपा की जीताने की अपील की।
चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कही ये अहम बातें
- कांगड़ा की धरती शक्तिपीठों की धरती है। भारत की आस्था और अध्यात्म का एक तीर्थ है। बैजनाथ से लेकर काठगढ़ तक, इस भूमि में बाबा भोले की असीम कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहती है।
- आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है। जब हिमाचल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी, तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊँचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा।
- सबसे पहले मैं हिमाचल भाजपा को विकास का नया संकल्प लेने के लिए, इतना अच्छा घोषणा पत्र बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हिमाचल भाजपा के 11 शुभ संकल्प यहां के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
- इस बार उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपरा को बदलते हुए भाजपा को जिताया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई पार्टी फिर से जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार में आई है। मणिपुर में भी भाजपा की सरकार फिर से आई है।
- कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहते हैं, आज कांग्रेस की गिन कर दो ही सरकारें बची हैं, एक राजस्थान (Rajasthan) और एक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में। यहां से कभी भी विकास की खबरें नहीं आती हैं।
- इन दोनों जगहों से खबरें सिर्फ झगड़े की ही रहती हैं। अगर यही चलता रहा तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है?
- हम ऐसी राजनीतिक परंपरा बनाना चाहते हैं कि हम सरकार में ऐसा काम करें कि मतदाता हमें बार-बार मौका दें। इसलिए हम विकास के लिए और देश के लिए हर जगह, हर स्तर पर काम कर रहे हैं।
- कांग्रेस यानि, अस्थिरता की गारंटी। कांग्रेस यानि, भ्रष्टाचार, घोटाले की गारंटी। कांग्रेस यानि, विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की गारंटी।
- केंद्र की सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने गृहिणी योजना चलाकर इसमें और लोगों को जोड़ दिया। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया। इस तरह से डबल इंजन सरकार काम कर रही है।
- कांग्रेस की सरकार ने पेंशन की उम्र 80 साल कर दी और साथ में कमाई की शर्त रखी। भाजपा सरकार ने पेंशन की उम्र को घटाकर 60 साल कर दी और कमाई की शर्त को भी हटा दिया। इससे लाखों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा हुआ।
- सबको सामाजिक सुरक्षा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की। हमने किसानों को, मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को 3 हजार रुपए नियमित पेंशन मिलने का रास्ता बनाया। इस भावना को हिमाचल की भाजपा सरकार ने और आगे बढ़ाया।
- आने वाला समय 5G का है। हिमाचल के नौजवानों का और हिमाचल के जीवन का कायाकल्प 5G से होगा। इससे दूर-दराज के स्कूलों में भी पढ़ाई, शहरों जैसी हो जाएगी।
- दशकों तक रही कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षित देश की महिलाएं और बहन बेटियां थीं, 2014 से पहले के दिन आपने देखें है। आपने मुझे अपना बेटा समझकर आशीर्वाद दिया और मैंने भी ठान लिया की पीढ़ियों से जो आपको समस्या आ रही हैं, उन्हें पूरा करके ही रहूंगा।
- हम उम्र के आखिरी पड़ाव तक, महिलाओं की हर चुनौती को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।