न्यूज़ डेस्क (दिगान्त बरूआ): सोशल मीडिया (Social Media) पर खासा लोकप्रिय रहने वाले हिन्दुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने चौंकाने वाले दावा किया है। हिन्दुस्तानी भाऊ के मुताबिक उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) की ओर से धमकी भरी कॉल आयी है। कॉल करने वाला शख़्स आईएसआई में लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant colonel) हैं।
तुरन्त ही उन्होंने मुंबई पुलिस को धमकी भरे फोन कॉल की जानकारी दे दी। साथ ही ये बात ट्विट कर उन्होनें फैंस के साथ साझा की। ट्विट में उन्होनें उस नंबर का भी जिक्र किया जिससे ये कॉल आयी थी। ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio recording) अपने पास सेव रखने का दावा करते हुए उन्होनें ये ट्विट सीएम उद्धव ठाकरे, पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अनिल देशमुख को टैग किया।
भाऊ ने लिखा कि, आईएसआई के लेफ्टिनेंट कर्नल ने दी मुझे जान से मारने की धमकी। और कहा हमारे लोग आपके शहर में पहुँच गये है। ये वो नंबर है, जिससे मुझे धमकी आ रही है। मेरे पास उसकी सारी रिकॉर्डिंग है।
मामले की गर्माहट देखते हुए यूजर पंकज हिन्दू ने लिखा कि- +92 वाला नम्बर पाकिस्तान का लग रहा है जांच का विषय (Subject of investigation) ये है कि, आपका नम्बर वहां कैसे पहुंचा, हमारे देश में बहुत गद्दार है। ऐसे ही सुधीर चौधरी जी (Sudhir Chaudhary) को भी पाकिस्तानी नम्बर से मारने की धमकी मिली थी, गद्दार हमारे देश मे भरपूर भरे पड़े है।
हिन्दुस्तानी भाऊ को मिली धमकी का ये मामला बेहद गंभीर है। बीते मंगलवार पाकिस्तान के कराची (Karachi) से ताज होटल प्रबंधन (Taj Hotel Management) को धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले शख़्स ने होटल उड़ाने की धमकी दी थी। होटल द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद ताज की सुरक्षा मुंबई पुलिस ने चाक-चौबंद कर दी। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (Local intelligence unit) और पुलिस ने आसपास के इलाकों की छानबीन तेज कर दी है। साल 26/11 के दौरान ताज पाकिस्तानी आतंकी हमले की त्रासदी झेल चुका है।
दोनों धमकियों के बीच मात्र एक दिन का अंतर है। ऐसे में हिन्दुस्तानी भाऊ को मिली धमकी कहीं ना कहीं किसी सिलसिलेवार साज़िश (Continuous intrigue) का हिस्सा लगती है।