एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) ने बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है। इस पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म ने अपने चार्टबस्टर गाने नातू नातू के लिये सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में अकादमी पुरस्कार जीतकर भारत के लिये ऑस्कर (Oscar) हासिल किया। रविवार की रात (सोमवार की सुबह भारत के समयानुसार), 95वें अकादमी पुरस्कार लॉस एंजेल्स (Los Angeles) में डॉल्बी थियेटर (Dolby Theater) में पेश किये गये।
नातू नातू ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में कुछ बड़े नामों को हराया, जिसमें टेल इट लाइक ए वुमन से डायने वॉरेन की ऑप्लॉज, टॉप गन मेवरिक (Top Gun Maverick) से लेडी गागा की होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर (Black Panther Wakanda Forever) से रिहाना की लिफ्ट मी अप, और रयान लॉट की दिस इज ए लाइफ फ्रॉम एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस का नाम खासतौर से शामिल है। एमएम कीरावनी (MM Keeravani) ने पुरस्कार लेते मंच पर ये गाना गाया और नमस्ते के साथ अपना भाषण खत्म किया।
बता दे कि आरआरआर 1920 के दशक के दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों के कारनामों की काल्पनिक कहानी है। फिल्म दो मुख्य किरदारों – राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan and Junior NTR) – पर फिल्मायी गयी। नातू नातू हाईली एनर्जी डांस ट्रैक है, जो कि पिछले साल फिल्म की अंतर्राष्ट्रीय रिलीज के बाद से ये वायरल गाना गलोबल सनसनी बन गया। एमएम केरावनी द्वारा रचित गाने के मूल तेलुगु संस्करण को काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज (Kala Bhairav and Rahul Sipligunj) ने गाया है। दुनियाभर में तारीफ बटोर चुके गाने की कोरियोग्राफी प्रेम रक्षित ने की है। ऑस्कर के मंच पर इस गाने पर अमेरिकी डांसर लॉरेन गॉटलिब (American Dancer Lauren Gottlieb) ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
आरआरआर जो कि पिछले साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, ने दुनिया भर में 1175 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से बन गयी है। ग्लोबल लेवल पर नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रिलीज के बाद ये फिल्म पश्चिमी मुल्कों में काफी सराही गयी है। इससे पहले अवार्ड्स सीज़न में फिल्म ने कई बड़े पुरस्कार जीते, जिनमें हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स (Hollywood Critics Association Awards) में पाँच ट्राफियाँ और गोल्डन ग्लोब्स (Golden Globes) में दो खासतौर से शामिल हैं। फिल्म की वैश्विक सफलता की वज़ह से निर्देशक एसएस राजामौली राम चरण और जूनियर एनटीआर अमेरिका में काफी जाना पहचाना नाम बन गया है।