नई दिल्ली (राम अजोर): आज जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने Africa Twin Adventure को भारतीय बाज़ारों के लिए लॉन्च कर दिया। 15.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत वाली ये बाइक प्रीमियम बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप के तहत बेचा जाने वाला होंडा का छठां एडिशन है। इसे मैनुअल और डीसीटी दोनों ही वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। मैनुअल वेरिएंट में ये डार्क ब्लैक मेटैलिक कलर स्कीम में और डीसीटी वेरिएंट में इसे पर्ल गलेयर व्हॉइट कलर (Pearl Glare White Color) की तीन कलर स्कीम के साथ अब जल्द ही शोरूम में इसकी मौजूदगी देखी जा सकेगी। कंपनी ने राइडर्स के लिए इसमें कई बेमिसाल फीचर्स डाले है। जैसे फ्रंट में डुअल एलईडी हेडलाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, बेहतर हीटेड ग्रिप्स, डैशिंग कॉर्नरिंग लाइट्स, एडजस्टेबल राइडर्स सीट और फाइव-स्टेज एडजस्टेबल विंडस्क्रीन।
एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें 6.5 इंच TFT कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले की सुविधा दी गयी है। बाइक पूरी तरह से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऐपल कारप्ले सपोर्ट एनबेल्ड रहेगी। विली के शौकीन के लिए इसमें इंटरशियल मेसरमेंट यूनिट (IMU) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें राइडर्स अपनी मर्जी से अर्बन, टूअर और ग्रेवल प्लस जैसे राइडिंग मोड्स ऑप्शन इस्तेमाल कर सकेगें। ये सिक्स एक्सिस पर काम करती है। साथ ही वायर की मदद से इसका थ्रॉटल कन्ट्रोल किया जाता है। इसमें दी गयी कॉर्नरिंग लाइट्स किसी भी ब्लाइंड स्पॉट की पहचान करती ही एक्टिवेट हो, ब्लिंक करने लग जाती है। बाइक को एल्युमिनियम सबफ्रेम प्लेटफॉर्म (Aluminum subframe platform) पर तैयार किया गया है।
इसका 1,084 cc का पैरलल ट्विन सिलिंडर लिक्विड कूल्ड 8 वॉल्व इंजन इसे 98Hp और 103 Nm का टॉर्क जेनरेट करने का बेमिसाल ताकत देता है। होंडा की ओर से दावा किया गया है कि Africa Twin Adventure में लिथियम बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। जो कि किसी पारम्परिक बैट्री का मुकाबले 1.6 गुना ज्यादा चलेगा। दिन के समय ऑफ रोड बाइकिंग के लिए इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गयी है। इसके ट्यूबलेस टायर मल्टी टरेन बाइकिंग (Multi terrain biking) को पूरी तरह सपोर्ट करते है। इन खूबियों के कारण Africa Twin Adventure अपने Segment Competitor पर काफी भारी पड़ती दिख रही है। ऊपर होंडा का भरोसा जाहिर राइडिंग के शौकीन इसे काफी पसन्द करेगें। कंपनी ने पैन इंडिया इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।