ऑटोमोबाइल डेस्क (राम अजोर): होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI- Honda Motorcycle and Scooter India) ने एक्टिवा लिमिटेड एडिशन पेश किया है। इसी 80,734 रूपये (एक्स-शोरूम, Delhi), नई होंडा एक्टिवा (Honda Activa) लिमिटेड एडिशन की बुकिंग फिलहाल खुली हुई है और ये सीमित वक्त के लिये देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर सेल्स के लिये उपलब्ध होगी। होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन डॉर्क कलर थीम और ब्लैक क्रोम एलिमेंट के साथ मार्केट में उतारी गयी है। ये पहली बार है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने प्रोडक्ट के बॉडी पैनल पर शानदार स्ट्रिप लगायी है।
एक्टिवा 3डी के निशान को प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश की रंगत मिली है जबकि रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क की फिनिश भी मिली है। एक्टिवा लिमिटेड एडिशन में दो एट्रैक्टिव कलर शेड्स हैं: मैट स्टील ब्लैक मेटालिक और पर्ल सायरन ब्लू। इस एडिशन के DLX वेरिएंट में भी अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट में होंडा ने स्मार्ट की इंटरड्यूस की है।
एक्टिवा के इस लिमिटेड एडिशन के 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, BSVI OBD2 PGM-FI इंजन है जो कि 5.77 kW की ताकत और 8.90 Nm का टॉर्क पैदा करता है। होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन की कीमत 80,734 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये से शुरू की गयी है। HMSI इस स्कूटर पर खास 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रहा है।