Hong Kong Autonomy Act: President Trump ने किये Sign, अब बढ़ेगी China की मुसीबत

न्यूज़ डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): हांगकांग में चीन (China) द्वारा लगाये नेशनल सिक्योरिटी लॉ (National Security Law) और बीजिंग के हुक्मरानों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रम्प और अमेरिकी प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। जिसके लिए अमेरिका ने हांगकांग स्वायत्तता अधिनियम (Hong Kong Autonomy Act) को मंजूरी दे दी। इस अधिनियम के नियमों के अनुसार अब व्हाइट हाउस, बीजिंग पर और भी कड़े प्रतिबंध लग पायेगा। ओवल ऑफिस (Oval Office) में हुई प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रपति ने मीडिया से कहा- हांगकांग में लोकतान्त्रिक ताकतों और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए मैनें एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर (Executive order) पर हस्ताक्षर किये है।

इस साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प ने हांगकांग में चल रहे दमनकारी माहौल (Oppressive environment) और हिंसा के लिए चीन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। ट्रम्प के मुताबिक अमेरिका द्वारा पारित हांगकांग स्वायत्तता अधिनियम चीन को ज़्यादा ज़वाबदेह बनाते हुए, हांगकांग में प्रशानिक मनमानी रोकने के लिए बाध्य करेगा। साथ इस विधेयक की संस्थानिक शक्तियां (Institutional powers) चीन का साथ देने वाले व्यक्तियों और वित्तीय संस्थानों पर नकेल कसने का काम करेगी।

कूटनीतिक जगत और अंतरराष्ट्रीय मंचों (Diplomatic world and international forums) पर राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के इस फैसले को चीन के खिलाफ बड़े एक्शन के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि 2 हफ्ते पहले ही बीजिंग के हुक्मरानों ने हांगकांग की जनता पर नया दमनकारी सुरक्षा कानून लागू किया। हांगकांग के प्रदर्शनकारी नये सुरक्षा कानूनों को नागरिक आजादी का उल्लंघन, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन (Violation of freedom of expression) और मानवाधिकारों का मखौल बता रहे है।

इसी मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- हमने इस अधिनियम के द्वारा हांगकांग सुरक्षा कानून को खुली चुनौती दी है। इसलिए नया सुरक्षा कानून लागू होने के दो हफ़्तों के भीतर इस अधिनियम को लागू किया गया। ये एक्ट उन लोगों की और संस्थाओं की ज़वाबदेही तय कर पायेगा, जिनकी वज़ह से हांगकांग के लोकतान्त्रिक माहौल में अस्थिरता (Instability in democratic environment) पैदा हुई। हांगकांग के हालात बेहद खराब हालातों से गुजर रहे है। चीन हांगकांग वासियों की आजादी और अधिकारों में सेंध लगा दी है।

इसके साथ ही अमेरिका ने बिजनेस के लिहाज़ से मोस्ट फेवर्ड नेशन (Most favored nation) का तमगा हांगकांग से वापस ले लिया है। इस कवायद से जुड़े आदेशों को अमेरिकी प्रशासन की मंजूरी मिल चुकी है। ये बात मीडिया के सामने रखते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- हांगकांग को अब चीनी संप्रभुता (Chinese sovereignty) का ही हिस्सा माना जायेगा। इसीलिए अमेरिका द्वारा हांगकांग को दी गई सभी औद्योगिक रियायतें, छूट और सरल कारोबारी नीतियां तुरन्त प्रभाव से समाप्त की जा रही है। इसके साथ ही अमेरिका हांगकांग को विशेष तकनीकों का निर्यात भी रोकेगा। हांगकांग स्वायत्तता अधिनियम को अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) में पारित कराने की कवायदें इसी जुलाई महीने में तेज हो गयी थी।

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर से कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खोखला करने के आरोप लगाये। साथ ही बीजिंग को अवसरवादी भी कहा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More