न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): तमिलनाडु (Tamil Nadu) के जिले के होसुर (Hosur District) में कॉर्पोरेशन मिडिल स्कूल के लगभग 100 छात्र कथित तौर पर सेप्टिक टैंक से संदिग्ध गैस रिसाव की वज़ह से लंच के बाद अचानक बीमार हो गये। कई छात्रों को घबराहट और बेचैनी हुई और कुछ ने क्लासी में ही उल्टी की लेकिन किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं दिखे। जिला कलेक्टर वी जय चंद्र भानु रेड्डी (Collector V Jai Chandra Bhanu Reddy) ने स्कूल और अस्पताल का दौरा किया, जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा था, उन्होनें कहा कि होसुर मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे दोपहर लगभग 3.15 बजे एकाएक बेहोश हो गये।
छात्रों को तुरंत होसुर सरकारी अस्पताल (Hosur Government Hospital) ले जाया गया और उनका इलाज किया गया। कुल 67 लड़के और लड़कियां अस्पताल में भर्ती थे। मामले पर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मामले की वज़ह पता लगाने के लिये बच्चों का टेस्ट किया जायेगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, होसुर निगम और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और मौके की जांच की।