न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को पार्टी के अन्य सांसदों के साथ ट्रैक्टर से संसद (Parliament) की ओर रुख किया और कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की और आंदोलनकारी किसानों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। दिल्ली पुलिस ने इसे सुरक्षा उल्लंघन करार देते हुए संसद में ट्रैक्टर चलाने वाले राहुल गांधी की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी कई दिनों से ट्रैक्टर (tractor) मार्च की तैयारी कर रही थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर वहां कैसे पहुंचा और किस रास्ते से उसे संसद के इतने करीब लाया गया। पुलिस ने कहा कि राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर पर सवार होकर नई दिल्ली जिले में जा रहे थे, उसे लाने के लिए एक कंटेनर का इस्तेमाल किया गया था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी थी कि नई दिल्ली जिले में पुलिस अलर्ट है और कई जगहों पर पुलिस पिकेट लगाई गई है। इस वजह से ट्रैक्टर को एक कंटेनर में लाकर संसद के पास उतार कर सदन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक इमारत (कोठी) में रख दिया गया। इमारत के अंदर ट्रैक्टर को संशोधित किया गया था और इस पर होर्डिंग भी लगाए गए थे।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर मोतीलाल नेहरू मार्ग-सुनेहरी बाग चौराहे से लाया गया था। उसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रोका, उसे रफी मार्ग लाया गया और रेल भवन चौराहे से रेड क्रॉस रोड होते हुए संसद भवन ले जाया गया। कंटेनर को भी पुलिस ने एक जगह रोका, लेकिन एक सांसद का पत्र देकर कहा कि इसमें संसद की सामग्री है, कंटेनर को अनुमति दी गई।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नई दिल्ली जिले के सभी एसएचओ को सख्त आदेश दिए गए हैं कि सभी भारी वाहनों को उचित जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जाए। इतना ही नहीं संसद भवन के आसपास पुलिस पिकेट की संख्या बढ़ा दी गई है और नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन की ओर जाने वाले वाहनों की गहन जांच के बाद और संबंधित आईडी प्रस्तुत करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
राहुल गांधी के साथ पार्टी सांसद प्रताप सिंह बाजवा, रवनीत सिंह बिट्टू, दीपिंदर सिंह हुड्डा, गुरजीत सिंह औजला, जसबीर सिंह गिल और रणदीप सुरजेवाला जैसे अन्य नेताओं ने भी बैनर लिए और नारेबाजी की, गांधी ने कहा कि वह किसानों के संदेश को संसद तक लेकर आए हैं।
पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है और ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है।