नई दिल्ली (शौर्य यादव): बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान के नये विदेश मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। बिलावल भुट्टो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People’s Party) के अध्यक्ष हैं। वो साल 2018 में पहली बार सांसद चुने गये थे और अब वो शहबाज शरीफ सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री का पद संभालेंगे। उनके पिता आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं और मां बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री थीं।
बिलावल की बहन बख्तावर भुट्टो (Bakhtawar Bhutto) ने ट्वीट किया, “आज इस गठबंधन सरकार में बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हमें उन पर गर्व है। उन्होंने संसद में अपनी काबिलियत साबित की है और हमेशा अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खड़े रहे हैं। हम उत्साहित हैं। उन्हें आगे बढ़ता देखने के लिये।”
8 अप्रैल 2012 को बिलावल भुट्टो अपने पिता के साथ दिल्ली आये थे। यहां से वो अजमेर चले गये। उस वक्त उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मेरी मां ने एक बार कहा था कि हर पाकिस्तानी में कहीं न कहीं भारत बसता है और हर भारतीय के दिल में एक छोटा पाकिस्तान रहता है। उन्होंने इस ट्विट को सो ट्रू हैशटैग के साथ पोस्ट किया।
अपनी भारत यात्रा के दौरान बिलावल भुट्टो जरदारी ने अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह पर नमाज अता की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि भारत आना बेहद शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक अनुभव था। बिलावल भुट्टो के सामने पहली चुनौती पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंध हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री के तौर पर उनके पास अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंधों में नयी जान फूंकने का काम काफी अहम होगा। अमेरिकी प्रशासन इमरान खान के आरोपों से आहत थे कि जो बिडेन प्रशासन उनकी सरकार को हटाने के ‘विदेशी साजिश’ रची। अमेरिका ने खान के आरोपों को खारिज कर दिया था।
इसके अलावा वो भारत के साथ संबंधों को कैसे आगे बढ़ा पायेगें, ये निश्चित रूप से उनकी काबिलियत का इंतिहान लेगा। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि सभी को समझना चाहिये कि ये कोई आम गठबंधन सरकार नहीं है। पाकिस्तान में मुस्लिम लीग (नवाज) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को कभी प्रतिद्वंद्वी माना जाता था।
अब बिलावल को शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) सरकार में मंत्री बनाया गया है। कुछ दिन पहले बिलावल ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) से लंदन में मुलाकात की थी। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बिलावल ने कहा था कि दोनों देशों में कई लोग गरीबी में जी रहे हैं जबकि हम एक दूसरे को तबाह करने के लिये परमाणु हथियारों पर इतना पैसा खर्च करते हैं।