लाइफ स्टाइल डेस्क (देविका चौधरी): आज के दौर में पेशेवर ज़िन्दगी की थकान और सैक्स (Sex) बेहद उलझे हुए मुद्दे है। रोजाना की भागदौड़, टेंशन, क्लाइंट मीटिंग और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशंस के बाद जब आप थके हारे घर पहुँचते है तो आपका पार्टनर कुछ आपसे कुछ रूमानी लम्हों की दरकार रखता है। कुछ लोग थकान के आगे बेबस हो जाते हैं। ऐसे में वो कुछ भी कर पाने में खुद को नाकाबिल समझते हैं, पर असल में कुछ भी ऐसा नहीं है। कुछ मामूली की टिप्स आजमा कर, आप थकान को टाटा बाय बाय कर अपना मूड बना सकते है। बेड पर मिलने वाली इस थकान से आप खुद को तरोताजा और रिचार्ज महसूस करेंगे। सैक्स का मूड बनाने के लिए ये साइकोलॉजिकल ट्रिगर (Psychological trigger) है। तो पढ़िये पूरा और जानिये किस तरह आप बेहतरीन सैक्स के लिए माहौल तैयार कर सकते है।
सैक्स के लिए माहौल तैयार करने से जुड़े टिप्स
- बेड रूम के अन्दर हल्की मद्धिम रोशनी रूमानी माहौल तैयार करने में काफी मदद करते है। खासतौर से बेहद हल्की लाल रंग की रोशनी आपके अरमान तुरन्त जगा सकती है। इस दौरान आप अपने पार्टनर की हल्की सी छुअन और भीनी महक में बेहतर तरीके से महसूस कर सकेगें।
- इस काम के लिए अरोमा यानि कि सुंगध की मदद भी ली जा सकती है। अगरबत्तियां की हल्की महक या पंसदीदा रूम फ्रेशनर (Room freshener) आपकी थकान उड़ान छू कर देगा। इस बीच अपने पार्टनर को रिझाने के लिए आप कमरे में अंधेरा कर मोमबत्तियां की रोशनी से भी माहौल तैयार कर सकते है।
- लिंगरी (Lingrie) खास तौर से लाल रंग की, ये आपके प्यार के एहसास को तुरन्त जगाने में मदद करती है। आप अपने पार्टनर से बेड पर खास किस्म और खास रंग की लिंगरी पहनने का आग्रह कर सकते है। जो आपकी सेक्सुअल डिजायर को पसन्द हो।
- फीमेल पार्टनर इस काम में बड़ी मदद कर सकती है। शाम से ही मूड तैयार करने के लिए शरारती मैसेज और Gif भेजकर वो आपको दिमागी तौर पर बेड परफॉर्मेंस के लिए तैयार कर सकती है। फिर चाहे आप कितने ही थके हुए हो, बिना बांहों में भरे आपका दिल नहीं मानेगा।
- दोनों ही अपना लुक अपडेट करके एक दूसरे को आकर्षक बनाये रखे। नया हेयर कट, ड्रैसिंग स्टाइल और दाढ़ी रखने का तरीका आपकी चाहत को बढ़ाये रखेगा। फिर चाहे आप कभी भी मिले आपका मूड हमेशा तैयार ही रहेगा।
- वीके एंड पर स्पेशल डे, फैटेंसी और पोजिशंस के बारे में डिस्कस कर उनके लिए दिन रिजर्व कर ले। इससे आपका दिमाग हमेशा इस बात के लिए तैयार रहेगा कि फलां दिन बेड पर क्या होने वाला है। ऐसे में घर पहुँचते ही डोर बेल बजाने के साथ ही आपके शरीर में गुदगुदी दौड़ उठेगी।
- लाइफ में रोमांस बरकरार रखे, भले ही आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो। रिश्तों की ताज़गी सीधे आपके मूड पर असर डालती है। एक खास बात और टेंशन की एन्ट्री को अपने बेडरूम में आने से रोके। मद्धिम रोशनी, महकता कमरा और हल्का-हल्का म्यूज़िक आपका मूड तुरन्त तैयार करने में काफी मददगार होते है।