Najafgarh: सैकड़ों मरीजों का हुआ मुफ़्त इलाज़, नजफगढ़ के न्यूरो केयर सेंटर में लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर नज़फगढ़ न्यूरो केयर सेंटर (Najafgarh Neuro Care Center) में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्थानीय भाजपा नेता सतपाल मालिक (BJP leader Satpal Malik) और स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर सतपाल मालिक ने कहा कि नजफगढ़ में न्यूरो सर्जरी (Neuro Surgery) की सुविधा होना नजफगढ़ वासियो के लिये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वो इस केंद्र की सेवाओं का फायदा उठायें। स्वस्थ भारत के आशुतोष सिंह ने कहा कि नजफगढ़ जैसी जगह जहां पर बड़े डॉक्टर आना नहीं चाहते हैं, वैसी जगह पर आकर डॉ मनीष लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधायें (Affordable Healthcare) मुहैया करवा रहे हैं, ये अपने आप बहुत ही पुण्य का काम है।

Hundreds of patients got free treatment free health camp organized in Najafgarhs Neuro Care Center 01

नजफगढ़ के तुरामण्डी स्थित इस सेंटर में न्यूरो से जुड़ी सभी बीमारियों का उपचार किया जाता है। इस सेंटर के संस्थापक और वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार (Senior Neuro Surgeon Dr. Manish Kumar) ने कहा कि उनका मकसद ये है कि कम खर्च में बेहतर उपचार नज़फगढ़ की जनता को दे सकूं।

ब्रेन सर्जरी की सुविधा अब नजफगढ़ में

वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष की अगुवाई में ब्रेन और स्पाइन सर्जरी (Brain And Spine Surgery) की सुविधा नजफगढ़ वासियों को मिल रही है। इस मामले ट्रैंडी न्यूज नेटवर्क (Trendy News Network) से बात करते हुए डॉ मनीष ने कहा कि उनका मकसद है कि देशवासियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें मिल सके। उन्होंने कहा कि वो शुभ लाभ में विश्वास रखते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More