एजेंसियां/न्यूज डेस्क (आदर्श शुक्ला): अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी (Rafael Grossi) अधिकारियों के साथ चर्चा के लिये बीते शुक्रवार (3 मार्च 2023) को ईरानी राजधानी तेहरान पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र के परमाणु प्रहरी प्रमुख का ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब तेहरान यूरेनियम संवर्धन करने के 100 फीसदी क्षमता के करीब पहुँचने वाला है, जिसके बाद वो संवर्धित यूरेनियम (Enriched Uranium) को हथियार-ग्रेड स्तर लाने में कामयाब हो जायेगा। वियना स्थित अंतर्राष्ट्रीय संगठन कथित परमाणु गतिविधियों पर ईरानी का सहयोग हासिल करना चाहता है।
हवाई अड्डे पर ग्रॉसी का स्वागत ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रवक्ता बेहरोज कमलवंडी (Behroze Kamalwandi) की ओर से किया गया, वो अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ईरानी परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख मोहम्मद एस्लामी (Mohammad Eslami, head of Iran’s nuclear program) और अन्य ईरानी अधिकारियों से मिलने वाले हैं।
बता दे कि गोपनीय आईएईए रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के भूमिगत फोर्डो संयंत्र में 83.7 प्रतिशत तक समृद्ध यूरेनियम कण पाये गये हैं। परमाणु बम बनाने के लिये यूरेनियम को 90 फीसदी संवर्द्धन की जरूर होती है। ये संयंत्र तेहरान से महज 100 किलोमीटर दक्षिण में है।
तेहरान परमाणु हथियार हासिल करने की मंशा से इनकार करता है, और पिछले हफ्ते उसने कहा कि ईरान ने 60 प्रतिशत शुद्धता से ज्यादा यूरेनियम को समृद्ध करने का कोई प्रयास नहीं किया है, इसके पीछे की वज़ह तेहरान ने संवर्धन प्रक्रिया के दौरान अनपेक्षित उतार-चढ़ाव को बताया।।
ये खुलासा तब सामने आया जब ईरान ने यूरेनियम को समृद्ध करने वाले दो सेंट्रीफ्यूज समूहों के बीच एक इंटरकनेक्शन को आईएईए के सामने घोषित किये बिना ही काफी हद तक संवर्धित किया था। इसी मुद्दे पर IAEA ने गुरुवार (2 मार्च 2023) को ट्वीट किया कि ग्रॉसी ईरान की सरकार के न्यौते पर उच्च स्तरीय बैठकों के लिये तेहरान का दौरा करेंगे।
ग्रॉसी ईरान के परमाणु कार्य पर बातचीत को फिर से शुरू करने और उच्चतम स्तर पर रिश्तों को फिर से बनाने के लिये राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (President Ibrahim Raisi) से भी मिलेंगे। अपनी यात्रा के दौरान IAEA के महानिदेशक और ज्यादा जानने की कोशिश करेंगे, साथ ही परमाणु संयंत्रों तक मजबूत पहुंच और निरीक्षणों की तादाद में खासा इज़ाफा करेंगे।