न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): चंडीगढ़ (Chandigarh) प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल ने विश्व प्रसिद्ध सुखना झील (Sukhna Lake) में 6-8 अक्टूबर को होने वाले भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर शो की योजनाओं की समीक्षा की। IAF के कई बड़े अधिकारियों ने इस मामले पर चंडीगढ़ शहर प्रशासन ने मुलाकात की। सीटीयू से बसें इस एयर शो के लिये दर्शकों को झील तक लायेगी और शो के मुफ्त टिकट बांटे जायेगें ताकि हर कोई जो इस एयर शो (Air Show) को देखना चाहता है वो इसे आसानी से और मुफ्त देख पाये।
चंडीगढ़ पर्यटन ऐप की मदद जल्द ही खरीद के लिये इस एयर शो के पास उपलब्ध कराये जायेगें। चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से एयर शो में खाने-पीने की चीजें नहीं लाने को कहा है।