न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय वायु सेना (IAF), रॉयल एयर फोर्स ओमान (RAFO) के साथ संयुक्त द्विपक्षीय अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज VI में हिस्सा ले रही है। एक्स ईस्टर्न ब्रिज VI इंटरऑपरेबिलिटी के जरिये ऑप्रेशनल कैपेसिटी को बढ़ायेगा और इससे दोनों मुल्कों की वायुसेनायें एक दूसरे से काफी कुछ बेहतर सीख सकेगी। दोनों तरफ के वायुसैनिक इस दौरान एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा करेगें। संयुक्त द्विपक्षीय अभ्यास के दौरान ग्राउंड टू एयर कई कवायदों को अंज़ाम दिया जायेगा।
बता दे कि एक्स ईस्टर्न ब्रिज V अक्टूबर 2019 में ओमान के एयर फ़ोर्स बेस मसीरा (Air Force Base Masira) में आयोजित किया गया था। उस दौरान भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में मिग-29 और C-17 विमान शामिल थे। साथ ही पहली बार MIG-29 लड़ाकू विमानों ने भी भारत के बाहर किसी अंतर्राष्ट्रीय युद्धाभ्यास में भाग लिया।