न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय वायु सेना (IAF- Indian Air Force) का मिग 29K फाइटर जेट कुछ “तकनीकी खराबी” के बाद गोवा (Goa) में समुद्री तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जेट को उड़ान के बीच में कुछ तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पायलट को खुद को प्लेन से बाहर निकालना पड़ा। मामले की जांच के लिये बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (BOI- Board Of Inquiry) को आदेश दिया गया है। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के मुताबिक जेट उड़ाने वाले पायलट को बचा लिया गया है और उसकी हालत स्थिर है।
पायलट गोवा तट से दूर समुद्र के ऊपर था जब भारतीय वायु सेना के मिग 29K लड़ाकू विमान में कुछ खराबी का सामना करना पड़ा। कथित तौर पर पायलट नियमित उड़ान के बाद बेस पर वापस लौट रहा था। अपने आधिकारिक बयान में भारतीय नौसेना ने कहा कि, “पायलट को मौके से सुरक्षित निकाल लिया गया। तेजी से खोज और बचाव अभियान को चलाया गया। फिलहाल पायलट की हालत स्थिर बतायी जा रही है।”