ICC T-20 World Cup: सेमीफाइनल की तस्वीर साफ, पाकिस्तान सुपर 12 में रहा नाबाद

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 (ICC T-20 World Cup) में ग्रुप स्टेज का दौर खत्म हो चुका है। जिसके साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनलिस्ट (Semi finalists) बनकर सामने आयी है। विश्व कप में यहीं चारों टीमें सेमीफाइनल में आगे बढ़ने के लिये अपना दमखम दिखायेगी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ एकतरफा मैचों के साथ 16 टीमों के बीच हुई। अब तक के वर्ल्ड कप में कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने ज़ी जान लाकर शानदार प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान (Pakistan) सुपर 12 में एकमात्र नाबाद टीम रही, जिसने पांच मैचों में जीत के साथ शानदार खेल का मुज़ाहिरा किया। टीम पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) की 66 रनों की पारी और शोएब मलिक की नाबाद 18 गेंदों में 54 रन की पारी के दम पर स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना अंतिम गेम जीता। 189 बहुत ज्यादा साबित हुआ। जिसके साथ ही पाकिस्तान ने 72 रनों से स्कॉटलैंड पर आसानी से जीत दर्ज कर ली।

गुरुवार,11 नवंबर को दुबई में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान (ग्रुप 2 टॉपर्स) का सामना ऑस्ट्रेलिया (ग्रुप 1 नंबर दो टीम) से होगा। टी 20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिलहाल काफी सुधार दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया का ट्रैक रिकॉर्ड देखे तो वो पिछले पांच टी-20 मुकाबले में खराब फॉर्म के चलते काफी फिसड्डी रही लेकिन वर्ल्ड कप में उसके परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखा गया। टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने पुराने अंदाज़ में लौट आये।

इंग्लैंड से बुरी तरह मुंह की खाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने अगले कुछ मैचों में अपना नेट रन रेट बेहतर करते हुए सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया। दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों में चार जीत के साथ निचले नेट रन रेट के कारण सेमीफाइनल में हार गया। दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी गेम में इंग्लैंड को हराया लेकिन बाद में दोनों का आमना सामना नेट रन रेट के आधार पर हुआ जिसमें इंग्लैंड ने स्कोर बोर्ड (Score Board) में टॉप पोजिशन हासिल की।

इंग्लैंड का सामना बुधवार, 10 नवंबर को अबू धाबी (Abu Dhabi) में न्यूजीलैंड (ग्रुप 2 नंबर 2 टीम) से होगा, जिन्होंने पाकिस्तान से हुए मैच में करीबी सामना किया और अपने वर्ल्ड अभियान की शुरूआत की, लेकिन कीवियों ने अपने बाकी बचे चार गेमों जीत हासिल की और फिर सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर विश्व कप में जोरदार वापसी की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More