ICC U-19 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने जीत के साथ की शुरूआत

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने गुयाना में पहले दिन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड पर काफी आसानी जीत दर्ज करने के बाद अंडर-19 विश्व कप (ICC U-19 World Cup 2022) में अपना पहला अंक हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) पर छह विकेट से जीत दर्ज की, वहीं श्रीलंका (Sri Lanka) ने शुक्रवार (14 जनवरी 2022) को ग्रुप डी के दो मैचों में स्कॉटलैंड (Scotland) को 40 रनों से हराया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण (Australian Bowling Attack) ने पहले मेजबान वेस्टइंडीज को 169 रनों पर समेट दिया और फिर टारगेट का पीछा करते हुए 44.5 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाये। शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीग वायली ने 129 गेंदों में 86 रन बनाये, जिसमें उन्होनें आठ हिट सीधा फैसिंग पर लगाये।

वेस्टइंडीज के लिये कप्तान अकीम अगस्टे ने 67 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और टीम 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑल आउट हो गयी, लेकिन ड्यूनिथ वेलालेज (5/27) की अगुवाई में टीम का गेंदबाजी यूनिट (Bowling Unit) ने स्कॉटलैंड को 8 गेंद शेष रहते 178 रनों पर समेट दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने छठे ओवर में प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में तीन विकेट पर 12 रन बनाये। वेस्टइंडीज का सबसे ज़्यादा नुकसान तेज गेंदबाज टॉम व्हिटनी (Fast Bowler Tom Whitney) और लेग स्पिनर विलियम साल्ज़मैन की जोड़ी ने पहुँचाया।

अगस्टे ने बीच में विकेटकीपर रिवाल्डो क्लार्क (42 गेंदों में 37 रन) के साथ शानदार पारी साझा कि और दोनों ने चौथे विकेट के लिये 95 रन टीम के लिये बटोरे। हालांकि 22 वें ओवर में भारतीय मूल के स्पिनर निवेथन राधाकृष्णन (3/48) द्वारा क्लार्क को आउट करने के बाद घरेलू टीम को एक और विकेट के नुकसान का सामना करना पड़ा।

राधाकृष्णन ने शानदार तरीके से एंडरसन महासे और जोहान लेने का विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को 32 वें ओवर में आठ विकेट पर 131 रनों पर समेट दिया। बता दे कि कूपर कोनोली (Cooper Connolly) के हाथों ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंदबाजी की शुरुआत की। गेंदबाज़ी आक्रमण के दौरान व्हिटनी ने 8.1 ओवर में 3/20 का कारगर आंकड़ा हासिल किया।

नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मैककेनी क्लार्क ने 35 गेंदों में 29 रन बनाये, जिसमें तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से पारी को आगे बढ़ाया और वेस्टइंडीज के कुल स्कोर में कुछ अहम रन जोड़े। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के वायली ने जिम्मेदार नाबाद अर्धशतक बनाया। वायली ने कप्तान कूपर कोनोली (23) के साथ 53 रन की साझेदारी की।

18वें ओवर में ओनाजे अमोरी द्वारा कोनोली को क्लीन बोल्ड करने के बाद वायली ने निवेथन राधाकृष्णन (31) के साथ एक 75 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई पारी की रफ्तार को बनाये रखा। 39 वें ओवर में मैथ्यू नंदू ने राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) को आउट किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जॉर्ज टाउन के एवरेस्ट क्रिकेट क्लब ग्राउंड में दिन के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने श्रीलंका को 45.2 ओवर में 218 रन पर समेट दिया। 84 रनों की पारी के साथ श्रीलंका के लिए सकुना निदान लियानागे टॉप स्कोरर के तौर पर उभरे जबकि चामिंडु विक्रमसिंघे (28), सदिशा राजपक्षे (24) ने भी शानदारी शुरुआत की। नीचे क्रम में रवीन डी सिल्वा ने 50 गेंदों में 30 रन का योगदान दिया।

स्कॉटलैंड के लिये सीन फिशर केओघ 3/56 के आंकड़े के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि जैक जार्विस और ओलिवर डेविडसन (Jack Jarvis and Oliver Davidson) ने भी श्रीलंका के दो दो विकेट चटकाये। स्कोर का पीछा करने उतरी टीम स्कॉटलैंड ने शानदार शुरूआत की लेकिन वेल्लालेज की गेंदबाज़ी के सामने पूरी टीम धराशायी हो गयी। वेल्लालेज ने पांच विकेट झटककर टीम स्कॉटलैंड की कमर तोड़ दी।

कप्तान वेल्लालेज (captain vellage) ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि शेवोन डेनियल (2/16) और वानुजा सहान (1/33) और मथीशा पथिराना (1/28) भी विकेट चटकाने वाले बल्लेबाज़ रहे। जैक जार्विस ने 61 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलकर स्कोर का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उनके पास लगातार पार्टनरशिप की कमी बनी रही।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More