ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप में ये रहेगा टीम इंडिया का मैच शेड्यूल, जाने मैच की तारीख और जगह

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): ICC World Cup 2023 Schedule: ICC की ओर ICC वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आ गया है। भारत 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का मेजबान है। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and New Zealand) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जायेगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जायेगा। भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (Australia and Bangladesh) पहले ही इस टूर्नामेंट खेलने के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। हरेक टीम नॉकआउट में पहुंचने से पहले कम से कम 8 मैच खेलेगी।

ICC World Cup 2023 के लिये इंडिया टीम के मैच शेड्यूल

8 अक्टूबर – बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई।

11 अक्टूबर – बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली।

15 अक्टूबर – बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद।

19 अक्टूबर – बनाम बांग्लादेश, पुणे।

22 अक्टूबर – बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला।

29 अक्टूबर – बनाम इंग्लैंड, लखनऊ।

2 नवंबर – बनाम क्वालिफायर- 2, मुंबई।

5 नवंबर – बनाम श्रीलंका, कोलकाता।

11 नवंबर – बनाम क्वालिफायर-1, बेंगलुरु।

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का सबसे विवादित मैच है। दोनों देशों के बीच मतभेदों के वज़ह से ये अटकलें लगायी जा रही है कि ये मैच शायद रद्द कर दिया जायेगा या ये न्यूट्रल जगह पर होगा, हालांकि आईसीसी ने साफ किया है कि ये मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फिलहाल इंग्लैंड ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में एक रोमांचक मैच जीतने के बाद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया। ये दोनों टीमें विश्व कप 2023 की शुरुआत करेंगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More