स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): ICC T20 World Cup 2021: टीम पाकिस्तान के लिये एक बड़ी बुरी खब़र सामने आ रही है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन शोएब मलिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र (Practice Session) में नदारद दिखे। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल राउंड (Semi-Final Round) का मुकाबला आज (11 नवंबर 2021) दुबई में होना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजवान और मलिक दोनों ही फ्लू से जूझ रहे हैं। हालांकि पाकिस्तानी फैंस के लिये अच्छी खबर ये है कि दोनों की कोविड -19 टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आयी है। माना जा रहा है कि सेमीफाइनल राउंड में फाइनल इलेवन (Final XI) का हिस्सा बनने से पहले रिजान और मलिक दोनों का मेडिकल किया जायेगा, जिसके बाद आखिरी फैसला लिया जायेगा। बता दे कि रिजवान और मलिक ही बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाज़ी (Batting In Excellent Form) कर रहे है।
रिजवान इन दिनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि मलिक टी20 विश्व कप के कई मैचों में कामयाब कैमियो लेकर आये हैं। इस बात से कोई इंकार नहीं है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से अपने सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और रिजवान (Babar Azam and Rizwan) पर निर्भर है और अगर रिजवान सेमीफाइनल में नहीं खेल पाते हैं तो ये टीम के लिये बड़ा झटका होगा।
रिजवान इस कैलेंडर ईयर में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 19 पारियों में उन्होंने 87.81 के औसत से और 137.02 के स्ट्राइक रेट से 966 रन बनाये हैं। इसी क्रम में उन्होनें एक सेंचुरी समेत दस 50+ का स्कोर बनाया है।