एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): तास न्यूज एजेंसी के मुताबिक आज (13 दिसंबर 2021) रूस के एक स्थानीय उपनगरीय इलाके में एक 18 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को बम धमाके (IED blast) से उड़ा लिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गये। स्थानीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक हमलावर वेवेदेंस्की व्लादिचनी रूढ़िवादी मठ (Vvedensky Vladichny Orthodox Monastery) का पूर्व छात्र था। इस मठ के छात्रों और शिक्षकों के साथ लंबे समय से उसका वैचारिक मतभेद (Ideological Differences) चल रहा था।
इस धमाके में सात किशोर भी बुरी तरह जख़्मी हुए है। विस्फोट ने सदियों पुराने मठ के स्कूल के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अपराधी सुबह की प्रार्थना के दौरान हमला करने की प्लानिंग बना रहा था, लेकिन बम प्रवेश द्वार पर ही फट गया। अगर अपराधी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो जाता तो मठ के कई छात्रों के जान खतरे में आ सकता थी।