अगर आप भी Alcohol के साथ इस्तेमाल करते है ये चीज़ तो हो जाएँ सावधान

हेल्थ डेस्क (मोनी): हम सभी जानते है शराब (Alcohol) सेहत के लिए कितनी हानिकारक होती है फिर भी लोग इसका सेवन करते है। लेकिन क्या आप जानते कि यदि शराब को एनर्जी ड्रिंक (energy drink) के साथ मिलाकर पीया जाए, तो इससे जान जान भी जा सकती है। इन दोनों के कॉम्‍बिनेशन से हमारे शरीर को बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। और पढ़ें – Satellite के जरिये अंतरिक्ष में जाएगी भगवद् गीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

शराब का सेवन लोग अलग अलग तरीके से करना पसंद करते है और वह नहीं जानते है कि शराब का कौन-सा कॉम्बिनेशन आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। कोई इसे फ्रुट जूस (fruit juice) के साथ पीता है, कोई सोडे के साथ, कोई पानी के साथ तो वहीं कुछ लोग एनर्जी ड्रिंक के साथ पीते है।

हो सकता है आपको ऐसा करना काफी मजेदार लगता हो, लेकिन ऐसा करना किसी जोखिम उठाने से कम नही है। एनर्जी ड्रिंक के साथ अल्कोहल मिलाकर पीने से आपके शरीर में अल्कोहल पॉइजनिंग के चांस ज्‍यादा बढ़ सकते हैं। यही नहीं, हैंगओवर और सिरदर्द के अलावा लोगो को और भी कई गंभीर प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। और पढ़ें – Satellite के जरिये अंतरिक्ष में जाएगी भगवद् गीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

दो पेय पदार्थो को साथ में मिलाने से क्या होता है?

आप जानते है शराब और एनर्जी ड्रिंक दोनों की अपनी अलग विशेषताएं होती हैं। एक तो आपके दिमाग के कार्य की क्षमता को धीमा और शांत महसूस कराने के लिए जानी जाती है, और दूसरा आपको ऊर्जावान और एक्‍टिव रखने में मदद करती है। जब दोनों को एक साथ मिलाया जाता है, तो एनर्जी ड्रिंक शराब के प्रभाव को खत्म कर देती है जिससे आपको देर तक जागने पर मजबूर कर सकती है। इससे भ्रम पैदा होगा कि आप सामान्य से अधिक शराब का सेवन कर सकते हैं।

energy drink with alcohol

हार्ट हेल्‍थ पर क्या पड़ता है असर?

शराब के साथ एनर्जी ड्रिंक मिलाकर सेवन करने से आपके दिल की सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों पेय रक्तचाप पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं और जब इन्‍हें साथ में मिलाया जाता है, तो आपका अंदर के सिस्टम को बुरी तरह से कंफ्यूज कर देता है। आपके बता दें दो पेय पदार्थों से रक्त वाहिका के व्यास में एक खतरनाक स्तर पर बदलाव हो सकता है। साथ ही जो लोग पहले से ही उच्च रक्तचाप (high blood pressure) की समस्या से पीड़ित हैं, उनकी समस्यां और ज्‍यादा बढ़ सकती है।

वही विज्ञान का कहना है, शराब और एनर्जी ड्रिंक के एक साथ अत्यधिक सेवन से अल्कोहल पॉइजनिंग हो सकती है, जो भ्रम, उल्टी, दौरे, सांस फूलना और शरीर का टेंपरेचर कम करने, जैसे लक्षणों से जुड़ी होती है। और पढ़ें – Satellite के जरिये अंतरिक्ष में जाएगी भगवद् गीता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More