न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): जैसे-जैसे प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान का समय नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे सहारनपुर पुलिस (Saharanpur police) ने SSP Akash Tomar ने सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी है। जनपद में शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सहारनपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के चलते में सहारनपुर पुलिस ने मंडी थानाक्षेत्र के अंतर्गत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है साथ ही 94 निर्मित एवं अर्धनिर्मित असलाह व उपकरण भी बरामद किये है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर हयात कालोनी खाताखेड़ी वुडन सिटी के नवनिर्मित मकान में अवैध थ्री-फोर्थ रायफल / कंट्री मेड पिस्टल/तमंचे बनाने की फैक्ट्री को चलाते समय दो अभियुक्तों मोहसीन उर्फ राजा और शहजाद उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया गया है। मौके से तीसरा अभियुक्त शफीक फरार हो गया है। शफीक के नाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तमंचे बिकते हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से 23 कंट्री मेड पिस्टल/ तमंचे 315/312बोर, 07 रायफल डबल बैरल कंट्री मेड, 02 रायफल 315 बोर, एक डबल बैरल 315 बोर, 37 अर्ध निर्मित छोटी-बड़ी बैरल रायफल 12 बोर, 10 अर्धनिर्मित बैरल 315 बोर छोटी, 09 अधबने तमंचे 312 बोर, 06 पौनिया रायफल अर्धनिर्मित, एक बंदूक अर्धनिर्मित 312 बोर, 46 खोखा कारतूस, 56 जिंदा कारतूस 315/312 बोर, एक बड़ी व दो छोटी वेल्डिंग मशीन, छोटी खराद मशीन, ग्लेंडर मशीन, दो बर्मा ड्रिल मशीन, दो गलेन्डर, 46 कारतूस जिंदा 312 बोर, 35 कारतूस 315 बोर, 45 खोखा कारतूस सहित अन्य उपकरण बरामद किये है।
बता दें कि गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त नामजद शातिर अपराधी है जिन पर पहले से ही कई अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।