IMD ने जारी किया वेदर अपडेट, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): अपडेटिड वेदर ब्रीफिंग में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस हफ़्ते के आखिर में कई राज्यों के लिये गरज के साथ बारिश पड़ने की भविष्यवाणी की है। ताजा अपडेट के मुताबिक फिलहाल हीटवेव का असर लगभग-लगभग खत्म हो गया है।

आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों और बिहार के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ (Vidarbha) के शेष हिस्सों, आंध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, झारखंड (Jharkhand) कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिये स्थितियां अनुकूल हैं। बिहार के कुछ हिस्सों में आज और अगले 2 दिनों तक बारिश के आसार बनते दिख रहे है।

मौजूदा वक़्त में पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम (West Bengal and Sikkim) में हो रही तेज बारिश के अगले 4 दिनों के दौरान जारी रहने की संभावना है और फिर इसमें कमी आ सकती है।

आईएमडी ने अगले 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है। असम और मेघालय (Assam and Meghalaya) में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसका शुक्रवार (17 जून 2022) से शुरू होकर रविवार (19 जून 2022) तक जारी रहने का अनुमान है।

बिहार, झारखंड, ओडिशा (Odisha) और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले 5 दिनों में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ बड़े पैमाने पर बारिश होने की भविष्यवाणी की गयी है। अगले 5 दिनों के दौरान बिहार और झारखंड में शुक्रवार से मंगलवार (21 जून) और सोमवार (20 जून) को ओडिशा के लिये अलग-अलग जगहों बारिश की संभावना जतायी जा रही है।

अगले 5 दिनों में मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज/बिजली/आंधी हवाओं के साथ बड़े पैमाने पर वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 17-20 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी एमपी और विदर्भ में 19 जून तक और छत्तीसगढ़ में 19 से 21 जून के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।

कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, माहे और लक्षद्वीप (Mahe and Lakshadweep) में अगले 5 दिनों में गरज/बिजली की गतिविधि के साथ बड़े पैमाने पर  वर्षा होगी। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा (Marathwada), आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल (Puducherry and Karaikal) में एक ही समय पर बड़े पैमाने पर व्यापक वर्षा होगी। इन इलाकों में अगले पांच दिनों के भीतर पूरी तरह से भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है।

उत्तरी राज्यों के लिये पश्चिमी हिमालयी इलाके (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड) में गरज/बिजली के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है। आसपास के मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) में अगले 5 दिनों के दौरान में छिटपुट बारिश होगी।

Show Comments (2)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More