आगे आया IMF, यूक्रेन को मिली सकती है 2.2 बिलियन अमरीकी डालर की मदद

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक (MD) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच कीव को तुरन्त आर्थिक सहायता पहुँचाने की बात कही। आईएमएफ एमडी ने यूक्रेन संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि इसका गंभीर आर्थिक प्रभाव पड़ेगा। ये संकट ऐसे समय में आया है, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के कहर से उबर रही है।

आईएमएफ एमडी ने आगे कहा कि- आज मैं अपने कार्यकारी बोर्ड के साथ यूक्रेन के हालातों का आकलन किया। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हमारे कर्मचारी हर तरह से यूक्रेन का समर्थन करने के लिये अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हम भी काम करना जारी रखेंगे विश्व बैंक समूह (World Bank Group) और अन्य भागीदारों के साथ हाथ मिलाकर हम यूक्रेन का ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश करेगें।

जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) के मुताबिक फंड की टूलकिट में कई तरीके है, जिससे यूक्रेन की मदद की जा सकती है। आईएमएफ अधिकारियों के साथ चर्चा करना जारी रखेगा ताकि कीव की काफी हद तक मदद मुहैया करवायी जा सके।

बता दे कि इस चर्चा में वाशिंगटन (Washington) में बैठे अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। नीति सलाह के अलावा 2.2 बिलियन अमरीकी डालर की रकम मदद के तौर पर स्टैंड-बाय व्यवस्था (Stand-By Arrangement) के देने की बात चल रही है। जिसके लिये विकल्प तलाशे जा रहे है।

आईएमएफ के प्रबंध निदेशक (Managing Director) ने कहा कि संघर्ष के नतीजे क्षेत्र और दुनिया भर में महत्वपूर्ण आर्थिक जोखिम पैदा करते हैं। हम वित्तीय प्रणाली के कामकाज, कमोडिटी बाजारों (Commodity Markets) और क्षेत्र के आर्थिक संबंधों वाले देशों पर पड़ने वाले सीधे असर का आकलन कर रहे है। हम अपने अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ कोर्डिनेशन और समर्थन करने के लिये तैयार है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More