एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): पाकिस्तान की सेना ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सुप्रीमो इमरान खान (Imran Khan) के उन इल्ज़ामों को खाऱिज कर दिया, जिसमें उन्होनें कहा था कि प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif), गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) और पाकिस्तानी सेना ने उनकी हत्या की साज़िश रची। पाकिस्तानी सेना ने इमरान के आरोपों को बेबुनियादी और गैर जिम्मेदाराना बताया। पाकिस्तानी सैन्य मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने इस मामले में जारी बयान में कहा कि, “पीटीआई सुप्रीमो सैन्य संस्थान खासतौर से एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के खिलाफ बेबुनियादी और गैर-जिम्मेदाराना आरोप पूरी तरह से गलत है। इसे कतई मंजूर नहीं किया जा सकता है।
बता दे कि इमरान को गुरूवार (3 नवंबर 2022) शाम उस समय गोली मार दी गयी जब वो अपने कंटेनर में थे जब उनकी पार्टी का ‘हकीकी आजादी’ मार्च वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक (Allahwala Chowk of Wazirabad) पहुंचा। जिसके बाद पूर्व प्रधान मंत्री ने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को उनकी हत्या की कोशिश करने के लिये जिम्मेदार ठहराया और उनके इस्तीफे की मांग की।
पीटीआई के वरिष्ठ नेता उमर असद ने मांग की है कि तीनों लोगों-प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को उनके पद से तुरन्त हटा दिया जाना चाहिये। हत्या की कोशिश के बाद पहली बार पाकिस्तान को संबोधित करते हुए इमरान ने वजीराबाद में हुए हमले का जिक्र किया। उन्होंने खासतौर से सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) को सेना में “काली भेड़” बताते हुए जवाबदेह ठहराने की बात कही।
इस बीच पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गोलीबारी की घटना में सात लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान मुअज्जम नवाज (Muazzam Nawaz) के तौर पर हुई है। रैली के दौरान गोली चलाने वाले संदिग्ध शूटर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसने अपने इकबालियां बयान में कहा कि वहो इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि “वो जनता को गुमराह कर रहे थे।”
इमरान खान के खिलाफ हत्या की कोशिश के कुछ घंटे बाद लोगों ने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के पेशावर (Peshawar) में कोर कमांडर हाउस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ (Defence Minister Khawaja Asif) ने बीते शुक्रवार (4 नवंबर 2022) को भड़काऊ तकरीर देते हुए पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर खुद की हत्या के प्रयास का दोष पूर्व प्रधान मंत्री पर डाल दिया, उन्होनें इस कोशिश को दीन (धर्म) की दहलीज़ लांघने वाला बताया।