एजेंसिया/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) ने शनिवार (22 मई 2021) को “संघर्षविराम का पूर्ण पालन” करने का आह्वान किया। जिसके साथ ही इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच 11 दिन तक चले सशस्त्र संघर्ष पर विराम लग गया। इस दौरान कई लोग मारे गये और कई बुरी तरह ज़ख्मी हुये। शनिवार को यूएनएससी के सभी 15 ने अपने संयुक्त अनुमोदन में हिंसा के कारण नागरिक जीवन को हुए नुकसान पर शोक व्यक्त ज़ाहिर किया और गाजा में खासतौर से तुरन्त मानवीय मदद पहुँचाने की जरूरतों पर जोर दिया।
गाजा में 11 दिनों तक चली इस्राइली बमबारी में 66 बच्चों समेत कम से कम 248 लोगों की मौत हो गयी और 1,900 से ज़्यादा लोग घायल हो गये। गाजा की ओर से हुये रॉकेट हमले में इजरायल के कम से कम 12 लोग मारे गये। बयान में आगे कहा गया है कि शांति बहाल करना बेहद जरूरी था। इज़राइल और फिलिस्तीन दो लोकतांत्रिक है। ऐसे में इस इलाके में व्यापक शांति की अहमियत के प्रण को दोहराया जायेगा। दोनों मुल्कों की सुरक्षा और मान्यता (Security and Validation) पर शांति रहने की फौरी आवश्यकता है।
ये संघर्ष पिछले हफ्ते पूर्वी यरुशलम में नागरिक अशांति के बाद शुरू हुआ। इस इलाके में इजरायली अदालत ने फैसला देते हुए कई फिलिस्तीनी परिवारों को बेदखल करने के फरमान जारी किये थे। दोनों देशों की सरहदों पर दुश्मनी और तनाव एक बार नये सिरे से बढ़ गया। जिसके ज़वाब में हमास (Hamas) ने इजरायल के खिलाफ लगभग 3,700 रॉकेट हमलों को अंज़ाम देकर हवाई हमले की जवाबी कार्रवाई की।