न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): छठ पूजा (Chhath Puja) के साथ यात्रियों की बढ़ती रिजर्व सीट की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने स्पेशल ट्रेनों के 2 सेट चलाने की योजना बनायी। ये कवायद बिहार सरकार (Bihar government) द्वारा रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों को ऑपरेट करने की गुज़ारिश के बाद सामने आयी ताकि छठ पूजा के दौरान अपने गृहराज्य आने वाले लोग बिना किसी परेशानी के सफर कर सकें।
बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी औपचारिक बयान के मुताबिक, राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुभानी (Chief Secretary Amir Subhani) ने बीते मंगलवार (25 अक्टूबर 2022) को रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बात की और उनसे आग्रह किया कि भीड़ को कम करने के लिये देश भर के विभिन्न शहरों से छठ के त्यौहार से पहले बिहार के लिये और स्पेशल ट्रेनें चलायी जाये।
स्पेशल ट्रेनों की तारीख, रूट और समय
1. डिब्रूगढ़-गोरखपुर और न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर रूट दो स्पेशल ट्रेनों के जरिये कवर किये जायेगें।
2. प्रत्येक ट्रेन में 20 कोच उपलब्ध होंगे।
3. 27 अक्टूबर को शाम 7:25 बजे एक स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) से प्रस्थान कर 29 अक्टूबर को सुबह गोरखपुर पहुंचेगी।
4. वापसी रूट पर ये ट्रेन 1 नवंबर को सुबह 7:50 बजे गोरखपुर (Gorakhpur) से निकलेगी और अगले दिन 20:50 बजे असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
5. शाम 5 बजे गोरखपुर से छूटने वाली दूसरी स्पेशल ट्रेन सिंगल जर्नी के लिये चलेगी। 29 अक्टूबर को और अगले दिन सुबह 6 बजे ये न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri), पश्चिम बंगाल पहुंचेगी।
6. 31 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से वापसी रूट पर ये निकलेगी और अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी।
यात्रियों के लिये सफर को आसान बनाने के लिये भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि इस साल छठ पूजा तक 211 स्पेशल ट्रेनों में 2,561 ट्रिप उपलब्ध करवायेगी। आजमगढ़ (Azamgarh), सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर (Katihar and Amritsar) देश भर में कुछ अहम जगहें हैं जो स्पेशल ट्रेनों के रूट से जुड़ी रहेगी।