न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): पंजाब के पटियाला (Patiala of Punjab) में आज (30 अप्रैल 2022) मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर से रोक दिया गया है। जहां एक दिन (29 अप्रैल 2022) पहले दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गये थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के फरमान पर घटना के सिलसिले में तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय प्रवक्ता के मुताबिक सीएम मान ने पटियाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पटियाला नानक सिंह और पुलिस अधीक्षक (SP) हरपाल सिंह के तत्काल प्रभाव से तबादले के निर्देश दिये हैं।
बता दे कि पटियाला शहर में काली देवी मंदिर (Kali Devi Temple) के पास बीते शुक्रवार दोपहर दो गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और जमकर तलवारें चलायी जिसके बाद हुई झड़पों के बाद अधिकारियों ने कल सुबह छह बजे तक जिले में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया। हालातों पर काबू पाने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
आज सुबह पंजाब सरकार (Punjab Government) ने शहर में आज सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (Mobile Internet Services) को अस्थायी तौर पर रोक दिया। पंजाब सरकार के सरकारी आदेश में कहा गया कि- “हालिया हालातों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पटियाला जिला की सीमा के भीतर तनाव, सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना है। ऐसे में राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक समूहों द्वारा जारी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिये (i) मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए) (ii) सभी एसएमएस सेवाएं और (iii) सभी डोंगल सेवाओं को 30 अप्रैल को सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक अस्थायी तौर पर रोका जा रहा है। इससे शांति और सांप्रदायिक सद्भाव (Peace And Communal Harmony) बनाये रखने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही सार्वजनिक/निजी संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान या क्षति को रोकने में भी ये कदम कारगर रहेगा।
झड़पों के बाद शिवसेना (Shivsena) ने शुक्रवार को अपनी पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश सिंगला (Harish Singla) को निष्कासित कर दिया, जिन्होंने शुक्रवार को पटियाला में एक मार्च का अगुवाई की थी, जिसके बाद शहर में झड़पें हुईं। सिंगला को बाद में इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि फिलहाल हालात शांतिपूर्ण है और भक्तों का आज भी मंदिर में आना जारी है।
पटियाला के उपायुक्त साक्षी साहनी (Patiala Deputy Commissioner Sakshi Sahni) ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि झड़पों के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि, “एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और छापेमारी चल रही है। हम जनता से शांति बनाये रखने की अपील करते हैं। आज सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक सरकार द्वारा एहतियाती कवायदों के तहत अस्थायी तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवायें रोकी जायेगी। मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।”
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह (Nanak Singh, Senior Superintendent of Police, Patiala) ने आज मीडिया से कहा कि पुलिस और प्रशासन तथ्यात्मक जानकारी साझा करेंगे और उक्त घटना में किसी भी गलत सूचना पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिये। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने झड़प की जांच के आदेश दिये हैं और कहा है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।