Corona की तीसरी संभावित लहर के मद्देनज़र प्रधान पूनम वर्मा ने संभाला मोर्चा, शुरू की जागरूकता मुहिम

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर पर चिंता ज़ाहिर करते हुए, कोरोना (Corona) मामलों के पैटर्न और मॉडल्स का विश्लेषण करने वाले सरकारी पैनल के वैज्ञानिक ने कहा है कि, संभावित लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच अपने चरम पर पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि इस लहर की अहम वज़ह कोविड की रोकथाम से जुड़े उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करना हो सकता है।

इसी के मद्देनज़र उत्तमनगर विधानसभा के मोहन गार्डन वार्ड 25 एस से आप नेत्री और रामा पार्क मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन की नवनियुक्त प्रधान पूनम वर्मा ने कोरोना प्रोटोकॉल से जुड़े उपयुक्त व्यवहारों का पालन करवाने के लिये एक और मुहिम की शुरुआत की।

गौरतलब है कि रामा पार्क मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन (Rama Park Market Welfare Association) की प्रधान पूनम वर्मा ने मार्किट के अंतर्गत फल और सब्जी बेचने वाले सभी रेहड़ी वालो को कोरोना दिशानिर्देशों से अवगत कराया साथ ही सभी रेहड़ियों पर तख्ती लगवाकर खरीदारी करने वाले लोगो से भी कोरोना उपयुक्त व्यवहार करने का आवाह्न किया।

पूनम वर्मा की इस कवायद को मार्किट के लोगों ने जमकर सराहा साथ ही उनकी इस मुहिम में भरपूर सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। इस मामले पर पूनम वर्मा ने कहा कि इस मुहिम के चलते कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर काबू पाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान से ही आने वाले संकट को टाला जा सकता है।

हाल ही में रामा पार्क मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पद का कार्यभार संभालने के बाद पूनम वर्मा ने पूरे बाज़ार का काफी बारीकी से सर्वेक्षण किया, जिसमें ये बात निकलकर सामने आयी कि मार्केट में ज़्यादातर क्रेता- विक्रेता कोरोना गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल (Corona Guidelines And Protocols) का पालन नहीं कर रहे है, जिसका सख़्ती से लागू किया जाना बेहद जरूरी है। इसलिये इस कवायद को अंज़ाम दिया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More