Ind vs Pak: इंडिया और पाकिस्तान T-20 मुकाबलों में जाने किसमें कितना है दम

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): जल्द ही टीम इंडिया पाकिस्तानी टीम (Ind vs Pak) के सामने दो दो हाथ करती हुई नज़र आयेगी। इस दौरान दोनों मुल्कों के क्रिकेट फैंस का जोश चरम पर रहेगा। दोनों टीमें करीब दो साल से ज़्यादा वक़्त बाद और टी20 मुकाबले में चार साल बाद एक दूसरे से भिड़ने जा रही है। वार्म-अप मुकाबलों के दौरान टीम इंडिया का साफ दबदबा देखा गया। इस दौरान टीम इंडिया ने  ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 मुकाबले से ठीक पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉप टीमों को धूल चटाकर शानदार खेल का आगाज़ किया।

दूसरी ओर हाल के दिनों में टी 20 फॉर्मेट में पाकिस्तानी बल्लेबाजों (Pakistani Batsmen) ने बेहतरीन खेल का मुज़ाहिरा किया है। टीम काफी बैलेंस दिख रही है। टीम में कई शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी (All Rounder Player) है। माना जा रहा है कि ये मुकाबला काफी करीबी होने वाला है। अगर कागज़ों में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस का आंका जाये तो काफी दिलचस्प आंकड़े सामने आते है। फिलहाल कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने साफ किया कि एक गेंद भी मैच का पूरा रूख बदल सकती है, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तानी बल्लेबाज टूर्नामेंट में छाये रहेगें उनके दम पर ही टीम आगे बढ़ेगी।

आमने सामने 8 मुकाबले, इंडिया-7, पाकिस्तान-1

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 के बाद अब तक आठ बार T-20 मुकाबले हो चुके है। जिनमें से पांच T-20 विश्व कप में हुए हैं और टीम इंडिया ने सात गेम मैच जीतकर टीम पाकिस्तान पर दबदबा बनाया, जबकि टीम पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता। साथ ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में सभी पांच मुकाबलों में जीत हासिल की।

आखिरी बार इन दोनों टीमों का आमना सामना मार्च 2016 में टी20 विश्व कप में हुआ था और उस दौरान भारत ने 16 ओवर के भीतर 119 के स्कोर का पीछा करते हुए मैच जीत लिया था। आशीष नेहरा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की अगुवाई में टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक (Bowling Attack) काफी बेहतर रहा। वो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। उस मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 118 रन बनाये थे।

भिड़न्त में सबसे ज़्यादा रन बनाये विराट कोहली ने

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 254 रन के साथ IND बनाम PAK T20 मैचों में सबसे ज़्यादा स्कोर बनाकर आंकड़ों में छाये हुए है। पाकिस्तान के खिलाफ उनके द्वारा खेले गये सभी 6 T20 मैचों में उनकी एवरेज 84.66 रही है।

कोहली के बाद पाकिस्तान के अनुभवी शोएब मलिक हैं, जिन्होनें भारत के खिलाफ आठ T20 मैच खेले, इन मैचों में उन्होनें 164 रन बनाये। उनके बाद अगले पायदान पर मोहम्मद हफीज हैं जिन्होंने 7 T20 मैचों में 156 रन बनाये, जबकि भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (All-rounder Yuvraj Singh) आठ T20 मैचों में 155 रन बनाने के साथ चौथे पायदान पर काब़िज है।

उमर गुल ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने IND बनाम PAK T20 मुकाबलों में छह मैचों में 11 विकेटे झटकी, इसके बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 मैचों में छह विकेट लिये हैं। मोहम्मद आसिफ ने दो मैचों में पांच विकेट लिये हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी तीन मैचों में पांच विकेट अपने नाम किये हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More