स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): IND vs SA: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Fast Bowler Mohammed Shami) जिन्होंने हाल ही में अपने करियर के 200 टेस्ट विकेट पूरे किये हैं, अब वो एक और व्यक्तिगत उपलब्धि (Personal Achievement) के करीब है। जसप्रीत बुमराह के साथ पहले टेस्ट में कहर बरपाने वाले शमी 200 टेस्ट विकेट के आंकड़े को पार करने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गये।
शमी के पास केपटाउन के न्यूलैंड्स (Cape Town’s Newlands) में तीसरे टेस्ट मैच (Third Test Match) के दौरान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक बार फिर इतिहास रचने का मौका होगा। अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिये 31 वर्षीय गेंदबाज़ को पांच और विकेट लेने की दरकार है।
मोहम्मद शमी ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 मैचों में 45 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं और प्रोटियाज (Proteas) के खिलाफ 50 टेस्ट विकेटों के आंकड़े को पार करने के लिये उन्हें पांच और विकेटों की दरकार होगी। इस तरह मोहम्मद शमी भी भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ (Anil Kumble, Javagal Srinath) आदि जैसे दिग्गज गेंदबाजों की शानदार फेहरिस्त में शामिल हो जायेगें।
बता दे कि अनिल कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 84 टेस्ट स्कैलप दर्ज किये, जबकि श्रीनाथ ने टेस्ट क्रिकेट बनाम प्रोटियाज में 64 विकेट झटके।
इसके अलावा पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Spinner Harbhajan Singh), जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास की घोषणा की थी, ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60 विकेटे ज़्यादा हासिल की थी। मौजूदा स्पिन के जादूगर रविचंद्रन अश्विन (56 विकेट) भी प्रोटियाज का सामना करते हुए 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।
मौजूदा हालातों में सीरीज़ 1-1 के साथ मेन इन ब्लू टीम को दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली श्रृंखला में जीत दर्ज करने में मदद करने के लिये शमी और बुमराह (Shami and Bumrah) पर भरोसा करेगी।