Ind Vs SA: पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम में रह पायेगें बरकरार? जाने क्या कहा कप्तान विराट कोहली ने

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): Ind vs SA: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane) की बल्ले से औसत दर्जे के परफॉर्मेंस की वज़हों की देर से जांच की गयी। टीम इंडिया द्वारा दक्षिण अफ्रीका के सामने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) सरेंडर करने के बाद स्वाभाविक तौर पर अनुभवी बल्लेबाज के भविष्य को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। पुजारा शुक्रवार (14 जनवरी 2022) को एक बार फिर सवालों के घेरे में थे, क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Peterson) का एक अहम कैच छोड़ा था। वो उस समय 59 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और आखिरकार शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) द्वारा आउट होने से पहले उन्होनें 82 रन बना लिये।

आज (14 जनवरी 2022) सुबह भी चेतेश्वर पुजारा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे और जाहिर है हाल ही में उनके परफॉर्मेंस से बहुत से फैंस खुश नहीं थे। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उनके अर्धशतकों को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का दौरा पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिये भी कुछ खास नहीं रहा। कई क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) इसको भुलाना चाहेगें।

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने अनुभवी जोड़ी के भविष्य के बारे में अटकलों को लेकर अपनी बात रखी। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका से भारत की 7 विकेट की हार के बाद मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में बोलते हुए कोहली ने कहा, “जाहिर है बल्लेबाजी .. इसने हमें पिछले दो मैचों में खासा निराश किया है, जब हमें खेल में कदम बढ़ाने की जरूरत थी तो मोर्चे पर रनिंग नहीं देखी गयी। हम इससे काफी दूर थे।”

कोहली ने आगे कहा कि, पुजारा और रहाणे का फ्यूचर सिलेक्टर्स (Selectors) के हाथों में है। मैं यहां बैठकर बात नहीं कर सकता कि भविष्य में क्या होने वाला है (रहाणे और पुजारा के भविष्य के बारे में सवाल पर)। ये मेरे लिए यहां बैठकर चर्चा करने के लिये नहीं है। आपको शायद सिलेक्टर्स से बात करनी होगी कि वो क्या करते हैं। ध्यान रखें क्योंकि ये मेरा काम नहीं है। जैसा कि मैंने पहले कहा था और मैं फिर से कहूंगा हम चेतेश्वर और अजिंक्य को सपोर्ट करना जारी रखेंगे। सभी जानते है कि वो किस तरह के खिलाड़ी है और उन्होंने सालों से टीम इंडिया (Team India) के लिये टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कैसा परफॉर्म किया है।

भारत का अगला टेस्ट असाइनमेंट श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ घरेलू पिचों (Home Pitches) पर होगा, जब वो अगले महीने उपमहाद्वीप का दौरा करेंगे, और ये देखा जाना बाकी है कि पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम (Test Team) में अपनी जगह बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More