स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): युजवेंद्र चहल एकदिवसीय श्रृंखला में टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के खिलाफ पहले वनडे में वो व्यक्तिगत उपलब्धियों का रिकॉर्ड बना सकते है। बता दे कि तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत करने के लिये दोनों दिग्गज़ टीमें पार्ल के बोलैंड पार्क (Boland Park) में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
चहल (Yuzvendra Chahal) जिन्होंने आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था, उन्हें टी-20 विश्व कप के लिये टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और इस तरह लंबे वक़्त के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे है। चहल बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले मैच में एकदिवसीय मैचों (ODI matches) में 100 विकेट का आंकड़ा पूरा कर सकते हैं। फिलहाल वो इस रिकॉर्ड से महज़ 3 विकेट दूर है और जल्द ही वो एकदिवसीय विकेटों का अपनी सेंचुरी पूरी कर सकते है।
अगर चहल आज (19 जनवरी 2022) को तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जायेगें। बुमराह ने 57 मैचों में 100 वनडे विकेट पूरे किये जबकि चहल ने अब तक 56 वनडे मैच खेले हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 100 वनडे विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 56 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज़ को 2-1 हारकर से दक्षिण अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिये और उसकी नज़र पहले वनडे में वापसी करने पर होगी।
बता दे कि आखिरी बार साल 2018 में जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में वनडे सीरीज़ खेली थी तो उन्होंने 6 मैचों की वनडे सीरीज़ में मेजबान टीम को 5-1 से हराकर अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला जीत हासिल की थी। ताजातरीन अपडेट ये है कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।