न्यूज़ डेस्क (उर्मिला): पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को भारत ने अपने हवाई अड्डों का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति दे दी है। आपको बता दे, इमरान खान अगले सप्ताह में यानी मंगलवार को अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और उच्च स्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिन के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं। ये भी पढ़ें – Gujarat Municipal Election Result 2021: बीजेपी की धमाकेदार जीत, कांग्रेस ने जीती 37 सीटे और आम आदमी पार्टी ने भी दिखाया दमखम
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने श्रीलंका (Sri Lanka) जाने के लिए पाकिस्तान ने भारतीय हवाई अड्डों का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति मांगी थी।
अपने इस दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे और साथ ही इस मौके पर व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, तकनीक, रक्षा और पर्यटन से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे।
बता दें कि साल 2019 में यानी पुलवामा हमले के बाद भारत के अनुरोध करने पर पाकिस्तान ने किर्गिस्तान का दौरा करने के लिए अपने हवाई अड्डों का इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया था।
फिलहाल श्रीलंका ने भारत के साथ अपने रिश्तों को ध्यान में रखते हुए अपने संसद भवन में इमरान खान के प्रस्तावित भाषण को रद्द कर दिया गया है। ख़बरों की माने तो वर्तमान समय में श्रीलंका भारत से किसी भी तरह का खिंचाव या मतभेद न चाहता हो क्योंकि बीते महीनों में भारत ने कोरोना वैक्सीन का निर्यात कई देशों को किया था और इसी के चलते श्रीलंका को भी कोरोना वैक्सीन पहुचाई थी।