India Army: रोमियो फोर्स ने किया वर्कशॉप का आयोजन, कश्मीरी युवाओं को किया प्रेरित

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय सेना की रोमियो फोर्स (Romeo Force of Indian Army) ने बीते शुक्रवार (28 जनवरी 2022) को कश्मीर के युवाओं को भारतीय सशस्त्र बल में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये वर्कशॉप का आयोजन किया। इस दौरान वर्कशॉप में आने वाले कश्मीरी युवाओं (Kashmiri youth) में काफी उत्साह देखा गया। सेना के ज़वानों ने कश्मीरी युवाओं को भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हथियारों की नुमाइश भी लगायी।

इस वर्कशॉप (Workshop) में करीबी 300 युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं में जोश भरने के लिये मोटिवेशनल लेक्चर (Motivational Lecture) भी दिये गये। सेना के ज़वानों ने युवाओं को हथियारों, उनकी खासियतों और उनके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भारतीय सेना के एक ज़वान ने कहा कि वर्कशॉप का मकसद सेना को युवाओं से जोड़ना है। हमने चर्चा की कि युवाओं भारतीय सेना में कैसे करवाया जा सकता हैं। इस कार्यक्रम के जरिये से हम चाहते हैं कि युवा सेना के जवानों की ज़िन्दगी के बारे में जानें ताकि वो हमारे साथ और ज़्यादा जुड़ सकें।

रोमियो फोर्स के अधिकारियों ने कश्मीरी युवाओं से बातचीत करते हुए उन्हें एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं (NDA and CDS Exams) के बारे में बताया कि कैसे एक्ज़ाम क्रैक (Exam Crack) किये जा सकते है। साथ ही उन्हें एसएसबी के साइकोलॉजिकल टेस्ट (SSB Psychological Test) की बारीकियों से भी अवगत कराया। भारतीय सेना की विभिन्न यूनिटों और सैन्य संस्थानों के बारे में भी कश्मीरी युवाओं को जानकारी मुहैया करवायी गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More