नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): दक्षिण एशियाई देशों में भारत (India) की तुलना चीन और पाकिस्तान से होती रही है। हाल में ही एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें भारत, नेपाल, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और भूटान से काफी पिछड़ा हुआ है। इंटरनेट की स्पीड मापने वाले सूचकांक उकला स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स (Internet speed test global index) में भारत 131 वें पायदान पर काब़िज है। साथ ही फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की कैटेगिरी में भारत को 70वां रैंक हासिल हुआ है। जारी हुए आंकड़ो के मुताबिक देश में एवरेज़ डाउनलोडिंग स्पीड (Average downloading speed) 12.07Mbps के आसपास रही। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की एवरेज़ डाउनलोडिंग स्पीड (Average downloading speed of fixed broadband) 46.47Mbps दर्ज की गयी। पिछले महीनों के आंकड़ों के आधार पर जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत की रैकिंग में दो पायदान की गिरावट दर्ज की गयी है। और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की रैकिंग में दो पायदान का इज़ाफा दर्ज किया गया है।
दक्षिण एशिया में एवरेज़ मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में चीन की ग्लोबल रैकिंग दूसरे नंबर पर है। बीते सितम्बर महीने के दौरान चीन में औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 113.35Mbps दर्ज की गयी। इसी कैटेगिरी में नेपाल, चीन, पाकिस्तान, और बांग्लादेश से भारत पिछड़ गया है। एवरेज़ मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में नेपाल 102 वें पायदान पर, पाकिस्तान 116 वीं रैकिंग पर और श्रीलंका को 117 वीं रैकिंग हासिल हुई है। जबकि भारत 131 वीं रैकिंग पर बना हुआ है। इन सभी देशों में उकला ने औसतन मोबाइल इंटरनेट स्पीड 17Mbps दर्ज की। जबकि भारत में इन्टरनेट की औसतन मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 12.07Mbps के आसपास रही। वैश्विक स्तर पर इंटरनेट स्पीड का आंकड़ा 35.26Mbps रहा।
फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में देश के हालात थोड़े बहुत बेहतर रहे। इस रैकिंग में 175 देशों को शामिल किया गया। ओवरऑल रैकिंग (Overall ranking) में देश को 70 वां पायदान मिला। बात करें फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की तो चीन में इन्टरनेट स्पीड 138.66Mbps दर्ज की गयी। जिसकी वज़ह से चीन को 20 वीं ग्लोबल रैकिंग मिली। श्रीलंका 31.42Mbps के साथ 94 रैकिंग, बांग्लादेश 29.85Mbps के साथ 98 वें पायेदान पर काब़िज रहा। जबकि इसी कैटेगिरी में पाकिस्तान को 159 और नेपाल को 113 रैकिंग हासिल हुई।