Noida के Felix hospital में देश के पहले 24X7 ड्राइव थ्रू COVID वैक्सीनेशन केंद्र का हुआ शुभारंभ

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): 29 मई (शनिवार) को राजधानी से सटे नोइडा (Noida) के फेलिक्स अस्पताल (Felix hospital) में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहाष एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी द्वारा 24X7 ड्राइव थ्रू COVID वैक्सीनेशन केंद्र का शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि यह 24 घंटे चलने वाला भारत का पहला वॉक-इन (walk-in) एवं ड्राइव थ्रू (drive through) वैक्सीनेशन सेंटर है।

उद्द्घाटन के दौरान फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ डी. के. गुप्ता (Dr. DK Gupta) ने उन दिनों को याद करते हुए जब महामारी का कहर अपने चरम पर था, कहा कि जिलाधिकारी श्री सुहाष एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी की अगुवाई में नोएडा शहर ने कोरोना की इस जंग में जीत हासिल की है। गत वर्ष भी सभी विभागों के विशेष प्रयास से कोरोनावायरस से लड़ने में गौतम बौद्ध नगर शीर्ष पर रहा और मृत्यु दर भी सबसे कम रही। कोरोना से लड़ने में सभी मापदंडों पर खरे उतरते हुए टेस्टिंग से लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग, मेडिकल किट घर पहुंचना, होम आइसोलेशन , टेली- कंसल्टेशन और मरीजों के घर तक ऑक्सीजन पहुँचाने और अब 24 X 7 ड्राइव थ्रू COVID वैक्सीनेशन केंद्र की शुरुआत कर शहर इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहाष एल वाई (Suhash L.Y.) ने कहा की हमारा उद्देश्य नोएडा के हर निवासी को वैक्सीनेट करना है। अब तक 5 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है और 15 हजार से अधिक लोगों को हर रोज वैक्सीन दी जा रही है। उन्होंने कहा नॉन कोविड (non-covid) फेलिक्स अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उन लोगों को ध्यान में रख कर की गयी है जो असुविधाजनक समय (odd hours) में नौकरी करते है और उन्हें दिन में वैक्सीन लगवाने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 घंटे वैक्सीनेशन की शुरुआत से सेंटर पर भीड़ में कमी आएगी और जो लोग भीड़ के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे है वो भी अब वैक्सीन ले सकेंगे। 24 घंटे ड्राइव थ्रू COVID वैक्सीनेशन केंद्र शुरु होने से वो लोग भी वैक्सीन के लिए आ सकेंगे जिन्हें अब तक सेंटर जाते समय कोरोना होने का डर सता रहा था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी जी ने कहा कोरोना मुक्त नोएडा की मुहीम में नॉन-कोविड फेलिक्स अस्पताल नोएडा प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी जी ने कहा हमें गौतमबुद्ध नगर के हर निवासी को वैक्सीनेट करना है ताकि जिले में हार्ड इम्युनिटी डेवेलप हो सके और हमारा जनपद कोरोना मुक्त बन सके।

डॉ डी. के. गुप्ता ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री सुहाष एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी को कोविड पेन्डेमिक में उनके योगदान के लिए “exemplary leadership and tireless hard work for COVID control” के पुरुस्कार से नवाजा।

आपको बता दें नॉन कोविड फेलिक्स अस्पताल द्वारा नोएडा की तमाम सोसाइएटी एवं कॉर्पोरेट कंपनियों में भी डोर स्टेप वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे साथ ही नॉन कोविड फेलिक्स अस्पताल नोएडा निवासियों के स्वास्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए फ्री फुल बॉडी चेकउप (full body checkup) (किडनी, हार्ट, लिवर, डायबिटीज एवं खून की जाँच) भी प्रदान करेगा। कोरोना मुक्त भारत के सपने के साथ फेलिक्स अस्पताल कोरोना वैक्सीन के लिए आये लोगों को कई प्रकार की डॉक्टर परामर्श भी मुफ्त दे रहा है। वैक्सीन के वक्त यहाँ फिजिशियन, डेंटल, कार्डियोलॉजी, फिजियोथेरेपी एवं डाईटीसियन की परामर्श भी बिलकुल मुफ्त दी जाएगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More