शांति सैनिक के लिए भारत ने भेजी दो लाख Corona Vaccine, संयुक्त राष्ट्र ने कहा शुक्रिया

नई दिल्ली (शौर्य यादव): संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के लिए दो लाख कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने की भारतीय पेशकश को यूनाइटेड नेशन में जमकर सराहा और धन्यवाद दिया। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि सभी के लिए वैक्सीन तक समान पहुंच और COVAX सुविधा को मजबूती देने के भारतीय प्रयासों की प्रशंसा की जाती है। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- भारत महामारी के खिलाफ पुख़्ता प्रयासों को अंजाम देने में वैश्विक स्तर पर अगुवाई कर रहा है।

महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (General Secretary Antonio Guterres) ने इस भारतीय पेशकश के लिए विदेश मंत्री एस.जयशंकर को धन्यवाद दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार पिछले हफ़्ते तक वैश्विक समुदाय को नई दिल्ली ने कोरोनोवायरस वैक्सीन की कुल 229.7 लाख खुराक की आपूर्ति की। दुनिया भर में बीते 16 जनवरी तक बड़े स्तर पर भारतीय कोरोना की 207,229 खुराकें दी गयी। इस काम को संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों द्वारा प्रशिक्षित हजारों स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद से पूरा किया गया। संपूर्ण टीकाकरण की प्रक्रिया पर निगरानी के लिए केंद्र सरकार ने CoWIN (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस वर्क) प्लेटफॉर्म तैयार किया है।

दो भारतीय टीके कोवाक्सिन और कॉविशिल्ड को निर्धारित नियामक प्रक्रिया में सुरक्षा और प्रतिरक्षा के पैमानों पर खरे उतरे है। इसलिए इन्हें इमरजेंसी यूज ऑथरिटाइजेशन (Emergency Use Authorization) की हरी झंडी मिली हुई है। टीकाकरण मुहिम के लिए इन्हें अधिकृत किया गया है। साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने दावा किया कि- भारत की योजना ओमान, CARICOM देशों, निकारागुआ, प्रशांत द्वीप के देशों को वैक्सीन की खुराक देने की है।

उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली की योजना 1 करोड़ वैक्सीन की खुराक अफ्रीका और 10 लाख संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों को जीएवीआई (वैक्सीन के लिए ग्लोबल अलायंस और टीकाकरण) COVAX सुविधा के तहत देने की है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More