भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल Agni-V को किया सफलतापूर्वक लॉन्च

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 (Agni-V) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है जो बेहद उच्च सटीकता (Extremely High Accuracy) के साथ 5,000 किमी तक के लक्ष्य पर निशाना साध सकती है। इसी मामले पर रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अग्नि-5 की लॉन्चिंग बुधवार (27 अक्टूबर 2021) शाम करीब साढ़े सात बजे ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से की गयी।

रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि ये मिसाइल जो तीन चरणों वाले ठोस-ईंधन (Solid fuel) के इंजन का इस्तेमाल करती है। बेहतरीन क्षमता के साथ 5,000 किलोमीटर तक सटीक निशाना साध सकती है। मंत्रालय ने आगे कहा कि अग्नि -5 का सफल परीक्षण भारत की घोषित नीति के अनुरूप है जो कि ‘नो फर्स्ट यूज’ की बुनियाद पर टिका हुआ है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More