स्पोटर्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के दूसरे टी-20 खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड पर भारत ने जोरदार सात विकेट के साथ जीत हासिल की। इस मैच के साथ युवा खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आग़ाज किया। ईशान ने बताया कि मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा उनके पास आए और आईपीएल के तर्ज पर खुलकर खेलने की नसीहत दी। साथ ही बिना की प्रेशर के पिच पर उतरने की उनकी करिशमाई सलाह (Magical advice) काम कर गयी।
कप्तान विराट कोहली के नाबाद 73 रन के साथ किशन के बनाये 56 रनों टीम इंडिया को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 165 रनों का टारगेट चैज़ करने में खासा आसानी मिली। मैच के बाद ईशान ने ट्रैडीं न्यूज से कहा कि बतौर क्रिकेटर कई लोग आपकी कामयाबी में मदद करने के लिए अहम किरदार निभाते है। रोहित भाई ने मैच से पहले मुझसे कहा था कि मुझे ओपनिंग पर उतारा जायेगा। उन्होनें मुझे खुलकर खेलने की सलाह दी। जैसा कि आईपीएल में किया जाता है। ज़ाहिर तौर पर मैं कुछ नर्वस जरूर था। दिन खत्म होने के साथ तिरंगा देखते हुए टीम इंडिया की नेशनल पहनकर मैनें अपनी सौ फीसदी परफॉर्मेंस पिच पर दी।
जब उनसे पूछा गया कि अंडर -19 के साथी खिलाड़ियों (ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर) के साथ ड्रैसिंग रूम साझा करके कैसा लग रहा है तो उन्होनें ज़वाब दिया कि- जब मैं अंडर -19 के खिलाड़ियों को अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए देखता हूँ तो मुझे बेहद खुशी होती है। यह हमेशा गर्व का पल होता है। जब मैं उनके बीच मैदान पर उतरता हूँ तो हमेशा सोचता हूं किस मैं अपने आप को कैसे बेहतर बना सकता हूं। मैं बस ये सोचता हूं कि हर खेले गये मैच के बाद मैं किस तरह से अपने खेल में निखार ला सकता हूँ। जैसे-जैसे क्रिकेट का लेवल बढ़ता जाता है। उसी तरह ये फीलिंग भी। मैं नंबर्स गेम खेलने में यकीन नहीं करता। मैं सिर्फ वही करता हूं जो टीम को चाहिए।
पहले टी-20 खिताबी मुकाबले में हार के सवाल पर ज़वाब देते हुए ईशान किशन ने कहा कि- मुझे लगता है कि पहले गेम के बाद कुछ भी नहीं बदलना चाहिए था। हमारा खेल खराब था, लेकिन फिर भी हमें खेलना होगा। हमने तयशुदा तरीके (Default methods) से इस मुद्दे पर फैसला लिया। हमें अपने प्लान पर कायम रहना होगा। छोटी-छोटी चीजें थीं, जिनका हमने ध्यान रखा और पहले टी-20 से लेकर अब तक हमने अपनी रणनीति में कुछ भी बदलाव नहीं लाया। सीरीज़ के मौजूदा हालातों में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है, मंगलवार (16 मार्च 2021) को तीसरे टी-20 खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया और इंग्लैंड एक बार फिर आमने सामने होगी।