स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट मैच के चौथे मैच में बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैदान पर शानदार सैकड़ा जड़ा। इससे पहले ऋषभ पंत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक सेंचुरी जमा चुके है। उसके बाद अब अपने घरेलू मैदान पर उन्होनें ये पहला शतक जमाया। 80/4 पर आकर पंत ने रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के साथ अहम साझेदारी (Key partnership) की। शानदार पारी का मुज़ाहिरा करते हुए उन्हें काफी सफाई से भारतीय टीम को मुसीबत से उबारा।
पंत अपनी पारी के पहले हाफ में उतने आक्रामक नहीं दिखे। अर्धशतक जमाने के बाद वो फ्रंटफुट (Front foot) पर आकर खेलने लगे। पंत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज़ के आखिरी सात मैचों में 97, 89* और 91 का स्कोर हासिल किया। आखिर में जिंक्स की गेंदबाज़ी पर ताबड़तोड़ रन बनाकर सेंचुरी बनायी। दूसरे दिन पहले सत्र में भारत 56 रन पर तीन विकेट गंवाकर मैच गंवाने के कगार पर पहुँच गया लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को छकाते हुए काफी धैर्य के साथ दूसरे छोर से बल्लेबाजी की कमान संभाली। रोहित और पंत की सलामी बल्लेबाज़ी से ये मैच फिर से टीम इंडिया के पक्ष में आता दिखा और टीम सौ के स्कोर को पार कर गयी।
रोहित शर्मा ज़्यादा देर तक क्रीज पर कायम नहीं रह पाये। जिसके बाद पंत ने 82 गेंदों पर अर्धशतक जमा दिया। हाफ सेंचुरी बनाने के बाद उन्होनें काफी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की और एक एक कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को चलता कर दिया। जिसके बाद पंत ने टेस्ट में पचास रन बनाने के लिए सिर्फ 33 गेंदों का सामना किया। इतनी कम गेंदों में दूसरी हाफ सेंचुरी पूरे करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज़ बनाये गये है। पंत भारत में पहली बार तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए केवल 33 गेंदों में अगले पचास रन बनाये।