न्यूज डेस्क (नरसिम्हन नायर): मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज़ (India vs England) में अभी तक भारतीय कप्तान विराट कोहली का जलवा निखरकर सामने नहीं आया। फैंस बड़ी उम्मीद लगाये बैठे रहे कि, वो इन ज्यादा गेदों को सीमा रेखा से बाहर भेजकर बड़े हिटर्स में शुमार हो जाये, लेकिन अभी तक कुछ भी ऐसा होता नहीं दिखा। इस बीच उनकी कंसेसटेंसी लाज़वाब बनी रही। साल 2020-21 में हुए खिताबी मुकाबलों में वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।
इन सबके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में कप्तान कोहली एक नया कैरियर रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुँचते दिख रहे है। वो सिर्फ 72 रन दूर है टी-20 फॉर्मेट में 3000 रन का आंकड़ा छूने के लिए। अगर वो इस सीरीज़ में ये लक्ष्य हासिल कर लेते है तो वो इस क्रिकेट फॉर्मेट में तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन जायेगें। जिसने टी-20 मुकाबलों में ये आंकड़ा छुआ है।
भारतीय बल्लेबाज कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूप में 3000 रन का स्कोर हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते है। कोहली ने फिलहाल टी-20 की 79 पारियों में 2928 रन बनाये उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुँचने के लिए 72 रन की दरकार है। उपकप्तान रोहित शर्मा को इस आंकड़े तक पहुँचने के लिए 227 रनों की जरूरत है। मौजूदा हालातों में रोहित शर्मा जिस फॉर्म में खेल रहे है। उसे देखते हुए वो विराट को रिकॉर्ड के लिए कड़ी चुनौती दे सकते है। विराट के मुकाबले रोहित काफी खुलकर खेल रहे है। विराट तीसरे पायदान पर बैटिंग करने आते है। ऐसे में भी रोहित को काफी एंडवांटेज (Batting advantage) मिलता है।
टी-20 फॉर्मेट मे विराट कोहली ने 79 पारियों में 50.48 की शानदार औसत और 138.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये। इसमें उन्होनें 25 हाफ सेंचुरियां भी ठोंकी। कप्तान का औसत इंग्लैंड के दाविद मालन के बाद टी 20 क्रिकेट में दूसरा सबसे ज़्यादा स्कोर रहा है। मौजूदा वक़्त में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (New Zealand opener Martin Guptill) टी-20 फॉर्मेट मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। इनसे 91 रन पीछे कप्तान कोहली का नंबर आता है। इसके बाद रोहित शर्मा आते है, जिन्होनें 71 मैचों में 2773 रन बनाये। टीम इंडिया आज इंग्लैंड़ के खिलाफ टी 20 सीरीज़ में भिड़ने के लिए अहमदाबाद में आमने सामने होगी। दोनों ही टीमें पांच मैचों की टी 20 सीरीज़ पर कब़्जा करने के लिए जोर लगाते दिखेगें।