स्पोर्ट्स डेस्क (देवेंद्र कुमार): मौजूदा एशिया कप मुकाबले में आज (2 सितम्बर 2023) भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैदान पर तीखे मैच की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कप्तान रोहित, विराट कोहली और शुभमन गिल (Virat Kohli and Shubman Gill) की ओर क्रिकेट फैंस की काफी उम्मीदें लगी हुई है। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन, रऊफ और सामंत टीम इंडिया को कड़ी चुनौती पेश कर सकते है। इस मैच से एक दिन पहले टीम पाकिस्तान ने ऐलान किया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं होगी।
हाल ही में बीते बुधवार (30 अगस्त 2023) को पाकिस्तान ने अपने शुरुआती मैच में नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी, उस दौरान पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (151) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 342 रन बनाये थे। शादाब खान (Shadab Khan) के चार विकेट की बदौलत नेपाल की टीम सिर्फ 104 रन पर ढेर हो गयी थी।
जिस पिच पर मैच खेला जा रहा है, उस पर तेज गेंदबाजों को कुछ सीम मिल सकती है, स्पिनरों को कुछ टर्न मिलेगा। वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि अगर केएल राहुल (KL Rahul) नंबर 5 पर खेलते हैं तो टीम इंडिया को अच्छी खासी मजबूती मिलेगी। साथ ही हार्दिक को छठे नंबर पर होना चाहिये और जब भी राहुल चोट से वापसी करे तो उन्हें सीधे टीम में जाना चाहिये। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि- “बात ये है कि केएल राहुल यहां हैं, इसका मतलब है कि वो भविष्य में खेलेंगे। आज नहीं, लेकिन जब वो फिट होंगे। दो साल से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) झक थोड़ी ही मार रहे है।”
India vs Pakistan प्लेयर फेस टू फेस
विराट कोहली बनाम शाहीन अफरीदी
रन: 34| गेंदें: 22| विकेट: 1
रोहित शर्मा बनाम हारिस राउफ
रन: 13| गेंदें: 12| विकेट: 2
फखर ज़मान बनाम जसप्रित बुमरा
रन: 45| गेंदें: 25| विकेट: 0
बाबर आजम बनाम कुलदीप यादव
रन: 34| गेंदें: 18| विकेट: 2