न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का ताज सुखोई एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू जेट पहली बार नेशनल हाईवे पर उतारा गया। वायु सेना ने ये कारनामा आज राजस्थान के जालोर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया। इस दौरान ना सिर्फ सुखोई फाइटर जेट (sukhoi fighter jet) बल्कि IAF ने C-130J सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भी जालोर की इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड (Emergency Landing Field) में उतारा। इस परिवहन विमान में यात्रियों के तौर पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री मंत्री भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने राजस्थान के बाड़मेर में सट्टा-गंधव खंड पर पड़ने वाले नेशनल हाईवे (NH) 925A पर इस इमरर्जेंसी लैडिंग का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भारतीय वायुसेना से जुड़े कई लोगों ने शिरकत की और इस ऑप्रेशनल टैक्टिकल लैडिंग (Operational Tactical Landing) के गवाह बने।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा NH925 पर सट्टा-गंधव खंड के 3 किलोमीटर के हिस्से को IAF के लिये एक आपातकालीन सुविधा के तौर पर इस्तेमाल करने के लिये विकसित किया गया है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर इसी तरह की एक मॉक ड्रिल अक्टूबर 2017 में आयोजित की गयी थी। जहां IAF के विभिन्न विमानों ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन लैंडिंग खंड पर मॉक लैंडिंग (mock landing) की। भारतीय वायुसेना द्वारा राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों और एक्सप्रेसवे की इमर्जेंसी लैडिंग की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। साथ ही इन पर अभ्यास कर लगातार मूल्यांकन भी किया जा रहा है।