न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज (17 अगस्त 2021) कहा कि अफगानिस्तान में मौजूदा हालातों को देखते हुए काबुल (Kabul) में भारतीय राजदूत और उनके दूतावास कर्मचारी तुरंत भारत आयेगें। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटकर लिखा कि, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि काबुल में हमारे राजदूत और दूतावास भारतीय कर्मचारियों को तुरंत भारत लाया जायेगा”
इस बीच सूत्रों के हवाले से खब़र सामने आ रही है कि भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान की मदद 120 से ज़्यादा भारतीय अधिकारियों को हिंदुस्तानी सरजमीं पर लाया जा चुका है। इन सभी लोगों को सोमवार देर शाम को एयरपोर्ट के सुरक्षित इलाके में लाया गया था, जहां से इन्हें एयरलिफ्ट किया गया। काबुल एयरपोर्ट पर भारतीय अधिकारियों और दूतावास कर्मचारियों (Indian Embassy Staff) की सुरक्षा का भार अमेरिकी सुरक्षा बलों (US security forces) के हाथ में था।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी के अफगानिस्तान छोड़ने के साथ ही अफगानिस्तानी सरकार गिर गयी। फिलहाल काबुल और राष्ट्रपति भवन पर पूरी तरह तालिबान का कब्जा हो चुका है। कई आला तालिबानी नेता (Top Taliban Leader) दोहा में भविष्य की सरकारी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।
आम अफगानी लोगों में डर और आशंका फैली हुई है क्योंकि लोगों को तालिबान के क्रूर शासन की वापसी और बदला लेने के साथ मौत के खतरे का डर सता है। आज तड़के सुबह हजारों अफगानों ने अमेरिकी सैन्य विमान (American Military Aircraft) के आसपास रनवे से नीचे पानी भर दिया ताकि हवाई उड़ानों में बाधा पहुँचायी जा सके और उड़ान में देरी करके अफगानी हवाई जहाज में घुसकर अफगानिस्तान की सीमा से बाहर आसानी निकल सके।