भारतीय सेना प्रमुख करेगें पांच दिनों का Israel दौरा

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज (14 नवंबर 2021) इजरायल (Israel) के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। भारतीय सेना ने कहा कि इस दौरे का मकसद दोनों मुल्कों के बीच रणनीतिक रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। इसी मुद्दे पर भारतीय सेना ट्विट कर लिखा कि- चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल एमएम नरवणे (General MM Naravane) इज़राइल के पांच दिवसीय की ओर बढ़ रहे है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है।”

सेना प्रमुख का इज़राइल दौरा ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब एक हफ़्ते पहले ही विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा सचिव अजय कुमार तेल अवीव (Tel Aviv) का दौरा कर चुके है। गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा सत्ता संभालने के बाद से ही नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच काफी गर्मजोशी देखी जा रही है। रक्षा सौदों के साथ साथ द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) को नयी मजबूती देने के लिये डिप्लोमैटिक चैनल्स (Diplomatic Channels) को खास तौर पर सक्रिय किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More