न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय सेना से जुड़ा एक हेलीकॉप्टर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बीच राज्य सीमा के पास आज (3 अगस्त 2021) दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया। छानबीन के दौरान दुर्घटना स्थल से क्रैश हेलीकॉप्टर की मलबे की बरामदगी की गयी है। खब़र लिखे जाने तक इस मामले में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आ पायी है। दुर्घटना स्थल (Crash Site) पंजाब के पठानकोट शहर से लगभग 30 किमी दूर है।
इस दुर्घटना की पुष्टि पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाम्बा ने की दुर्घटना जम्मू-कश्मीर कठुआ जिले में रणजीत सागर बांध (Ranjit Sagar Dam) के बंसौली पुर्थु में हुई। स्थानीय प्रशासन की सूचना पर बचाव दल (Rescue Team) को मौके पर रवाना कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर आर्मी एविएशन कोर्प्स (Army Aviation Corps) से जुड़ा हुआ हो सकता है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग और सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके जायजा लेने पहुँच गये है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 5 से 6 लोग सवार थे।